ETV Bharat / sports

दिल्ली आई फुटबॉल टीम का सामान हुआ चोरी, FIR दर्ज - फुटबॉल लीग टूर्नामेंट

DSA के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "इस सिलसिले में घटना वाले दिन ही थाना लोधी कॉलोनी में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है."

sHAJI PRAKARAN
sHAJI PRAKARAN
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल लीग टूर्नामेंट खेलने पहुंची एक फुटबॉल टीम के सामान पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया. घटना दोपहर बाद की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

इस मामले में लोधी कॉलोनी पुलिस थाने के साथ ही फुटबॉल दिल्ली (DSA) ने भी अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी है.

DSA के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "इस सिलसिले में घटना वाले दिन ही थाना लोधी कॉलोनी में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है."

sHAJI PRAKARAN
FIR में दर्ज हुआ बयान

एफआईआर दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल टीम के मैनेजर और नई दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी आदित्य राघव के बयान पर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक, "घटना वाले दिन दोपहर लगभग 2 बजे दिल्ली यूनाइटेड क्लब की फुटबॉल टीम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंची. टीम को दिल्ली सीनियर डिवीजन का फुटबॉल मैच खेलना था. टीम मैनेजर ने चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम) की चाबी ली. उसके बाद दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल क्लब टीम मैनेजर सहित सभी 10-11 खिलाड़ियों ने अपने मोबाइल फोन, कागजात और पर्स (जिनमें नकदी भी मौजूद थी) चेंजिंग रूम के लॉकर में बंद कर दिए. दोपहर करीब 3 बजे टीम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम फुटबॉल मैदान पर मैच खेलने चली गई.

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

मैच खत्म होने के बाद शाम करीब 5:15 बजे टीम वापस ड्रेसिंग रूम पहुंची. चेंजिंग रूम का ताला अनुपम ठाकुर ने खोला. अंदर चेंजिंग रूम का हाल देखकर फुटबॉल टीम सन्न रह गई. लॉकर के ताले टूटे हुए थे और खिलाड़ियों का सामान कमरे में इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अधिकांश खिलाड़ियों के मोबाइल फोन, नकदी, कागजात गायब थे"

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

फुटबॉल दिल्ली के पदाधिकारियों का कहना है, "पुलिस जांच में असली चोर को जल्दी से जल्दी सामने लाया जाना चाहिए. आरोप के मुताबिक, पूछताछ के नाम पर लोधी कॉलोनी थाना पुलिस खुद फंसकर रह गई है, जोकि सरासर गलत है."

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने सभी खिलाड़ियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से वादा किया कि जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल लीग टूर्नामेंट खेलने पहुंची एक फुटबॉल टीम के सामान पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया. घटना दोपहर बाद की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

इस मामले में लोधी कॉलोनी पुलिस थाने के साथ ही फुटबॉल दिल्ली (DSA) ने भी अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी है.

DSA के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "इस सिलसिले में घटना वाले दिन ही थाना लोधी कॉलोनी में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है."

sHAJI PRAKARAN
FIR में दर्ज हुआ बयान

एफआईआर दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल टीम के मैनेजर और नई दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी आदित्य राघव के बयान पर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक, "घटना वाले दिन दोपहर लगभग 2 बजे दिल्ली यूनाइटेड क्लब की फुटबॉल टीम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंची. टीम को दिल्ली सीनियर डिवीजन का फुटबॉल मैच खेलना था. टीम मैनेजर ने चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम) की चाबी ली. उसके बाद दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल क्लब टीम मैनेजर सहित सभी 10-11 खिलाड़ियों ने अपने मोबाइल फोन, कागजात और पर्स (जिनमें नकदी भी मौजूद थी) चेंजिंग रूम के लॉकर में बंद कर दिए. दोपहर करीब 3 बजे टीम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम फुटबॉल मैदान पर मैच खेलने चली गई.

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

मैच खत्म होने के बाद शाम करीब 5:15 बजे टीम वापस ड्रेसिंग रूम पहुंची. चेंजिंग रूम का ताला अनुपम ठाकुर ने खोला. अंदर चेंजिंग रूम का हाल देखकर फुटबॉल टीम सन्न रह गई. लॉकर के ताले टूटे हुए थे और खिलाड़ियों का सामान कमरे में इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अधिकांश खिलाड़ियों के मोबाइल फोन, नकदी, कागजात गायब थे"

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

फुटबॉल दिल्ली के पदाधिकारियों का कहना है, "पुलिस जांच में असली चोर को जल्दी से जल्दी सामने लाया जाना चाहिए. आरोप के मुताबिक, पूछताछ के नाम पर लोधी कॉलोनी थाना पुलिस खुद फंसकर रह गई है, जोकि सरासर गलत है."

sHAJI PRAKARAN
शाजी प्रभाकरण

दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने सभी खिलाड़ियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से वादा किया कि जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.