हैदराबाद: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल अमित मिश्रा की जगह प्रवीण दुबे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.
कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 14 घरेलू टी-20 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.87 के करीब रही है.
IPL 2020: क्या होता है 'TIED SUPEROVER' का रूल?
दिल्ली कैपिटल्स के मीडिया रिलीज के मुताबिक, 'दिल्ली कैपिटल्स ने 27 साल के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.'
अमित मिश्रा शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी करने के दौरान नितीश राणा द्वारा मारे गए शॉट पर कैच लेने के प्रयास में अपनी उँगलियों को चोटिल कर बैठे और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था.
37 साल के अमित को सर्जरी करानी पड़ी है और फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी आईपीएल से आउट हो चुके हैं.
बता दें कि मिश्रा ने इस सीजन में तीन मैच खेले और हैदराबाद के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट लिए और केकेआर के खिलाफ 14 रन देकर एक विकेट लिया था.
आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने डेविड वॉर्नर
इसके अलावा सीएसके के खिलाफ भी अमित मिश्रा ने शानदार खेल दिखाया, हालांकि इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने 4 ओवर में मात्र 23 रन दिए थे.
इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में 160 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनसे ऊपर लसिथ मलिंगा (170) हैं.