दुबई : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे आकर्षक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सत्र यूएई में खेला जाएगा. ये लीग 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक खेली जाएगी. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं.
कुछ टीमें जहां दुबई में रुकी हैं तो वहीं कुछ टीमें अबु धाबी के होटलों में हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर लिया है और नेट प्रैक्टिस पर जाने लगे हैं. इसी बीच श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने टीम रूम की तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें बेहद आकर्षक हैं.
जहां एक ओर टीम के खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं वहीं उनकी टीम ने इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा है कि उनका वक्त होटल में अच्छा गुजरे.
डीसी ने दुबई के होटल में ही बने टीम रूम की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
टीम रूम में कई गेम रखे गए हैं. वहीं प्लेस्टेशन 4 और एक्सबॉक्स 360 रखा है, कई आर्केड गेम्स हैं, स्नूकर है, फूसबॉल और टेबल टेनिस के टेबल, डार्टबोर्ड जैसी चीजें रखी गई हैं. गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स इन दिनों अपनी टीम के खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस की शेयर की हैं. उन्होंने फिलहाल एक सेशन नेट प्रैक्टिस कर ली है.
आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी अपने टीम रूम की फोटो शेयर की थीं.