नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में सात रन दे कर छह विकेट लिए थे जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. आपको बता दें कि उनकी इस घातक गेंदबाजी का फल उनको रैंकिंग के रूप में मिला है. उन्होंने 88 स्लॉट्स की लंबी छलांग लगाई है और अब वे 42वें स्थान पर आ गए हैं.
गौरतलब है कि इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है. चाहर के इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा,"प्लान ये था कि मैं केवल मुख्य ओवर्स में गेंदबाजी करूंगा. मैंने नई गेंद से गेंदबाजी की फिर रोहित भाई ने कहा कि मुझे कठिन ओवर में भी मुझे ही गेंदबाजी करनी है. मुझे खुशी है कि मैनेजमेंट ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी."
यह भी पढ़ें- ATP Finals : पहले ही मैच में डोमिनिक थीम ने दी रोजर फेडरर को मात
आपको बता दें कि सात रन देकर छह विकेट लेकर उन्होंने टी-20 के इतिहास का बेस्ट फिगर अपने नाम कर लिया है. इससे पहले बेस्ट फिगर श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल कर आठ रन देकर छह विकेट लिए थे. अपने घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया.