नई दिल्ली : रजत शर्मा दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष बने रहेंगे और अपनी भूमिका जारी रेखेंगे. लोकपाल न्यायमूर्ति (रिटायर) बदर दुर्रेज अहमद ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के इस्तीफे को होल्ड पर रख दिया है और आदेश दिया है कि वे डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका जारी रखें और उनकी टीम भी पहले की तरह प्रभावी रहेगी.
अध्यक्ष रजत शर्मा ने शनिवार को तत्काल प्रभान से इस्तीफा दे दिया था. लोकपाल ने अपने निर्देश में कहा है कि अध्यक्ष की शक्तियां वापस लेने के लिए पारित प्रस्ताव में प्रकियाओं का पालन नहीं किया गया है.
सचिव विनोद तिहाड़ा, जिन्हें 2.11.2019 को निलंबित किया गया था. गौरतलब है कि शर्मा के त्यागपत्र के कुछ घंटों बाद ही सीईओ रवि चोपड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया था.क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के दो सदस्यों सुनील वाल्सन और यशपाल शर्मा ने भी अपना पद छोड़ने का फैसला किया था.
ये भी पढ़े- इमरान खान ने सरफराज को दिया राष्ट्रीय टीम में वापसी का मंत्रा
दरअसल, इस्तीफा के बाद शर्मा ने लिखा अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा- प्रिय सदस्यों, जबसे आपने मुझे डीडीसीए का अध्यक्ष चुना है मैं समय-समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूं. मैंने डीडीसीए को बेहतर बनाने के लिए, प्रफेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाए उसके बारे में आपको बताया. आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी.
बता दें कि रजत शर्मा जुलाई 2018 में डीडीसीए पद के लिए चुने गए थे.