ETV Bharat / sports

DDCA ने 8 पैनल की घोषणा की, क्रिकेट सलाहकार समिति अगले सप्ताह - Cricket selection committe

DDCA के नए अध्यक्ष रोहन जेटली ने शनिवार को कहा, "BCCI की ओर से घरेलू सीजन 2020-21 को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. सीएसी के गठन से पहले मैं बीसीसीआई के अधिसूचना का इंतजार कर रहा हूं. फिर भी मैं अगले हफ्ते सीएसी की घोषणा करूंगा."

DDCA announces 8 pannel and CAC in next week
DDCA announces 8 pannel and CAC in next week
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) शनिवार को वित्त समिति के अलावा सात और समितियों की घोषणा की. हालांकि आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण पैनल, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन अब तक नहीं किया गया है.

लीग और टूर्नामेंट समिति की भी घोषणा नहीं की गई है. सात सदस्यीय वित्त समिति की घोषणा सोमवार को की गई थी और अब समितियों की कुल संख्या आठ हो गई है.

ये DDCA के वित्तीय अनियमितताओं के इतिहास पर विचार करने वाली सबसे महत्वपूर्ण समिति है और इसके अध्यक्ष BCCI के पूर्व अध्यक्ष और DDCA के पूर्व उपाध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना हैं.

DDCA announces 8 pannel and CAC in next week
DDCA का लोगो

DDCA के नए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि CAC के गठन की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी.

जेटली ने शनिवार को कहा, "BCCI की ओर से घरेलू सीजन 2020-21 को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. सीएसी के गठन से पहले मैं बीसीसीआई के अधिसूचना का इंतजार कर रहा हूं. फिर भी मैं अगले हफ्ते सीएसी की घोषणा करूंगा."

तीन सदस्य सीएसी की दौड़ में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. जिन नामों की बात की जा रही है उनमें आशीष नेहरा, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, सरनदीप सिंह और रॉबिन सिंह (जूनियर) शामिल हैं.

लीग और टूर्नामेंट समिति की घोषणा में देरी पर, जेटली ने संकेत दिया कि इसका गठन दिल्ली में कोविड से संबंधित मामलों में उछाल के बाद खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के सरकारी निदेश पर निर्भर करेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) शनिवार को वित्त समिति के अलावा सात और समितियों की घोषणा की. हालांकि आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण पैनल, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन अब तक नहीं किया गया है.

लीग और टूर्नामेंट समिति की भी घोषणा नहीं की गई है. सात सदस्यीय वित्त समिति की घोषणा सोमवार को की गई थी और अब समितियों की कुल संख्या आठ हो गई है.

ये DDCA के वित्तीय अनियमितताओं के इतिहास पर विचार करने वाली सबसे महत्वपूर्ण समिति है और इसके अध्यक्ष BCCI के पूर्व अध्यक्ष और DDCA के पूर्व उपाध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना हैं.

DDCA announces 8 pannel and CAC in next week
DDCA का लोगो

DDCA के नए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि CAC के गठन की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी.

जेटली ने शनिवार को कहा, "BCCI की ओर से घरेलू सीजन 2020-21 को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. सीएसी के गठन से पहले मैं बीसीसीआई के अधिसूचना का इंतजार कर रहा हूं. फिर भी मैं अगले हफ्ते सीएसी की घोषणा करूंगा."

तीन सदस्य सीएसी की दौड़ में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. जिन नामों की बात की जा रही है उनमें आशीष नेहरा, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, सरनदीप सिंह और रॉबिन सिंह (जूनियर) शामिल हैं.

लीग और टूर्नामेंट समिति की घोषणा में देरी पर, जेटली ने संकेत दिया कि इसका गठन दिल्ली में कोविड से संबंधित मामलों में उछाल के बाद खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के सरकारी निदेश पर निर्भर करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.