नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला में खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब में पंजाब ने अपनी पारी खेल ली है और उन्होंने दिल्ली को 164 रनों का लक्ष्य दिया है. आर. अश्विन की टीम ने 20 ओवर्स में सात विकेट्स खो कर 163 रन बनाए.
पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से काफी उम्मीदें जताईं जा रही थीं लेकिन वे आज सस्ते में पेवेलियन लौट गए. उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से नौ गेंदों का सामना कर 12 रन बनाए थे. वहीं, क्रिस गेल ने छह शानदार चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़ कर पारी को संभाला और 37 गेंदों में 69 रन बनाए.
मयंक अग्रवाल महज दो रन बनाए कर रदरफोर्ड को अपना कैच थमा बैठे. डेविड मिलर ने भी केवल सात रन बनाए. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे सैम करन आज जीरो पर आउट हो गए. मनदीप सिंह और कप्तान आर. अश्विन ने पारी को आगे बढ़ाया और मनदीप ने 26 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- RRvsMI: स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
कप्तान अश्विन ने 16 रनों की पारी खेली. हरप्रीत ब्रार ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए और हरडस विजोएन ने दो रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो संदीप लामिछाने ने तीन विकेट लिए. कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले.
टीमें :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, हरडस विजोएन, हरप्रीत बराड़, सैम करन, मनदीप सिंह और मुरुगन अश्विन.