मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया है.
वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना सिर शेव करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे लड़ रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको यह पसंद आया या नहीं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि पूरे विश्व में इस समय कोरोनावायरस का कहर जारी है. इस महामारी से अब तक 39,000 से ज्यादा मौते हो चुकी है जबकि 8 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है
ऑस्ट्रेलिया में भी इस खतरनाक वायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 4500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है.
पूरे विश्व में कई दिग्गज खिलाड़ी इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव मदद कर रहे है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सचिन समेत कई खिलाड़ियों इसके लिए आगे आए है. दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने भी अपने शहर में अस्पताल में वेंटिलेटरों की मदद की है.