ETV Bharat / sports

गेंदबाजों के पक्ष में उतरे डेविड वॉर्नर, कहा- लार पर प्रतिबंध लगाना मूर्खतापूर्ण - david warner news

डेविड वॉर्नर ने लार पर प्रतिबंध को लेकर कहा कि मैंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा हासिल नहीं की है लेकिन मुझे ये निर्णय मूर्खतापूर्ण भरा लगता है कि आप लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन आप गेंद पकड़ सकते और पसीने से तर हाथ से बाकी अन्य चीजें कर सकते हैं.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 4:24 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर आईसीसी के एहतियात बरतने का संज्ञान लेते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार दिया है. वॉर्नर को इस नियम में आगे बदलाव होने की संभावना जाहिर की है.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में हैं जब ये सबके लिए एक नया अनुभव है. इन मापदंडों को स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कारणों से रखा गया है और जाहिर है कि हमें उन कानूनों का पालन करना होगा. ये दिलचस्प है और निश्चित तौर पर ये अलग होने जा रहा है."

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

वॉर्नर ने कहा, "मेरे हिसाब से यदि आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन उसे फेंक सकते हैं, कैच कर सकते हैं, दूसरे खिलाड़ी को दे सकते हैं. ऐसे में आपकी हथेलियों में अन्य जगहों से ज्यादा पसीना होता है. मैंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा हासिल नहीं की है लेकिन मुझे ये निर्णय मूर्खतापूर्ण भरा लगता है कि आप लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन आप गेंद पकड़ सकते और पसीने से तर हाथ से बाकी अन्य चीजें कर सकते हैं. ये बेतुका है लेकिन ये देखना सुखद है कि वो चमक के लिए किसी विशेष तरह के कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं जिससे वायरस के फैलने में कमी आएगी."

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर आईसीसी के एहतियात बरतने का संज्ञान लेते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार दिया है. वॉर्नर को इस नियम में आगे बदलाव होने की संभावना जाहिर की है.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में हैं जब ये सबके लिए एक नया अनुभव है. इन मापदंडों को स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कारणों से रखा गया है और जाहिर है कि हमें उन कानूनों का पालन करना होगा. ये दिलचस्प है और निश्चित तौर पर ये अलग होने जा रहा है."

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

वॉर्नर ने कहा, "मेरे हिसाब से यदि आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन उसे फेंक सकते हैं, कैच कर सकते हैं, दूसरे खिलाड़ी को दे सकते हैं. ऐसे में आपकी हथेलियों में अन्य जगहों से ज्यादा पसीना होता है. मैंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा हासिल नहीं की है लेकिन मुझे ये निर्णय मूर्खतापूर्ण भरा लगता है कि आप लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन आप गेंद पकड़ सकते और पसीने से तर हाथ से बाकी अन्य चीजें कर सकते हैं. ये बेतुका है लेकिन ये देखना सुखद है कि वो चमक के लिए किसी विशेष तरह के कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं जिससे वायरस के फैलने में कमी आएगी."

Last Updated : Jun 23, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.