हैदराबाद : डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर चलती है. दोनों की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. यूएई में होने वाले आईपीएल सीजन में इन दोनों चैंपियन को अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बल्लेबाजी करते देखना बहुत शानदार बात होगी. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने अभी से इस बात का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कौन आईपीएल 2020 जीतेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
डेविड वॉर्नर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- इस बार आईपीएल 2020 कौन जीतेगा, कोई विचार?
इसके बाद फैंस ने अपनी अपनी पसंदीदा टीम के नाम लिए. लेकिन एक आरसीबी के फैन ने वॉर्नर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस पर वॉर्नर ने कमेंट किया- सच में?
वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी और साल 2016 में टीम को चैंपियन भी बनाया था. वहीं, विराट कोहली की आरसीबी आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है. यूएई में आईपीएल 2020 को ध्यान में रखते हुए ब्रैड हॉग और आकाश चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों ने कहा है कि आरसीबी इस बार जीत सकती है.
यह भी पढ़ें- ENG vs IRE, 2nd ODI: इंग्लैंड ने आयरलैंड ने 4 विकेट से दी मात
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल के मुताबिक, आईपीएल 2020 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.