नॉटिंघम : वॉर्नर ने बांग्लादेश के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में कुल 166 रन बनाए. उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 14 चौके और पांच छक्के लगाए. वॉर्नर का ये 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे.
इन दोनों से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 16 शतक पूरे किए थे. अमला ने 94 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था. वॉर्नर इस विश्वकप में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं जो उन्हें बॉल टैम्परिंग विवाद के कारण झेलना पड़ा था.
इन खिलाड़ियों ने दो-दो शतक लगाए हैं
इस पारी के साथ ही वॉर्नर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आ गए हैं और इस विश्वकप में कुल 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ये इस विश्वकप में उनका ये दूसरा शतक है. उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जो रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं.
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम में पड़ी दरार, वायरल ऑडियो में किया जा रहा है दावा
वॉर्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं. उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच (396) दूसरे और शाकिब (384) तीसरे स्थान पर हैं. इस विश्वकप में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग 153 था, जो फिंच के नाम था लेकिन अब ये रिकार्ड वॉर्नर के नाम जुड़ गया है.