ETV Bharat / sports

'मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी20 विश्व कप का होना मुश्किल' -  डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, "जैसी परिस्थितियां है उससे आईसीसी विश्व कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है. हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा."

T20 WC
T20 WC
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व का आयोजन उनके देश में मुश्किल है.

इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई और टी20 विश्व कप के आयोजन पर गंभीर संदेह है.

वॉर्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, "जैसी परिस्थितियां है उससे आईसीसी विश्व कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है. हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा."

डेविड वॉर्नर, David Warner, Rohit Sharma, T20 WC
डेविड वॉर्नर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का शानदार मौका होगा.

सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान ने कहा, "मझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. पिछली बार जब हम जीते(2019) थे, तब वह बेहतरीन पल था. हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी."

उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे अगले दौरे का इंतजार है. उम्मीद है कि दोनों बोर्ड श्रृंखला कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे. दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा."

डेविड वॉर्नर, David Warner, Rohit Sharma, T20 WC
रोहित शर्मा

भारत ने 2018-19 की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी. वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "उस श्रृंखला को मैदान के बाहर से बैठ कर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है."

इसके पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व का आयोजन उनके देश में मुश्किल है.

इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई और टी20 विश्व कप के आयोजन पर गंभीर संदेह है.

वॉर्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, "जैसी परिस्थितियां है उससे आईसीसी विश्व कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है. हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा."

डेविड वॉर्नर, David Warner, Rohit Sharma, T20 WC
डेविड वॉर्नर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का शानदार मौका होगा.

सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान ने कहा, "मझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. पिछली बार जब हम जीते(2019) थे, तब वह बेहतरीन पल था. हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी."

उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे अगले दौरे का इंतजार है. उम्मीद है कि दोनों बोर्ड श्रृंखला कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे. दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा."

डेविड वॉर्नर, David Warner, Rohit Sharma, T20 WC
रोहित शर्मा

भारत ने 2018-19 की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी. वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "उस श्रृंखला को मैदान के बाहर से बैठ कर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है."

इसके पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की उपस्थिति में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.