लाहौर: बरमुडा के पूर्व कप्तान डेविड हेम्प को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वो इकबाल इमाम का स्थान लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले डेविड ने बरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं. वहीं ग्लोमोर्गन, फ्री स्टेट, वारविकशायर के लिए 271 मैच खेले हैं. वो साथ ही ग्रेट ब्रिटेन के क्वालीफाइड लेवल-4 के कोच हैं और 2015 से 2020 तक बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के अलावा विक्टोरिया महिला क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं.
-
David Hemp appointed Pakistan women's coach pic.twitter.com/fOsUeHsO89
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">David Hemp appointed Pakistan women's coach pic.twitter.com/fOsUeHsO89
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 1, 2020David Hemp appointed Pakistan women's coach pic.twitter.com/fOsUeHsO89
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 1, 2020
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी बयान में महिला चयन समिति की अध्यक्ष उरुज मुमताज ने कहा, "डेविड ने पांच साल ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न और विक्टोरिया की महिला टीम के साथ काम किया है. वो इस रोल के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं क्योंकि वो उस अनुभव और ज्ञान को हमारे सिस्टम में लेकर आए हैं और इससे पाकिस्तान महिला टीम को ही फायदा होगा."
उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी डेविड के अनुभव का अच्छे से उपयोग करेंगे."