हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विवादित स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की और पसंदीदा खिलाड़ियों से लेकर आईपीएल होने या ना होने के कारण बताए. इतना ही नहीं इस कपल ने अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया. उन्होंने अपने पसंदीदा स्पिनर, भारत के खिलाफ सबसे खास मैच, धर्मिता ने भी अपने पसंदीदा दानिश के मैच के बारे में बताया.
दानिश-धर्मिता की लव स्टोरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके दानिश कनेरिया की पत्नी धर्मिता कनेरिया ने बताया, "हम एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और हम एक ही फ्रेंड ग्रुप में थे. कब दोस्त बने कब शादी तक बात पहुंच गई पता ही नहीं चला. उस समय फोन वगैरह नहीं हुआ करते थे. जब दानिश घरेलू क्रिकेट खेलते थे तब हम खत लिख कर बातें करते थे. जबतक घरवालों को पता नहीं था तब मिलते भी थे."
उन्होंने आगे कहा, "एक ही समुदाय के थे तो कई ईवेंट्स में मिलना भी हो जाता था. नवरात्रि में हर दिन मिलते थे. फिर घरवालों को पता चला और शादी हो गई."
शादी के लिए प्रपोज को लेकर उन्होंने बताया कि दानिश ने धर्मिता को प्रपोज ही नहीं किया. दानिश के माता-पिता की शादी की 25वीं सालगिराह के मौके पर जश्न में धर्मिता और उनके घरवाले भी शामिल हुए थे. धर्मिता ने कहा, "अचानक से इनकी मां आईं और सभी परिवार वाले मेरे पास और सबने फोटो खिंचवाया और इनकी मां ने मेरी मम्मी को कहा कि धर्मिता हमें पसंद है. मैं शॉक हो गई थी कि इन्होंने मुझे बताया भी नहीं था फिर वहां से शादी की बात चली."
आईपीएल होगा या नहीं?
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर स्थित दानिश (261 विकेट) ने कहा, "जिस तरह की स्थिति है, टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाएगा और आईपीएल हो जाएगा. लगता है कि नवंबर में हम आईपीएल देखेंगे."
अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम बताते हुए दानिश ने कहा कि उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स.
भारत के खिलाफ दानिश का यादगार मैच
कराची के रहने वाले कनेरिया ने कहा, "मैंने कई मैच भारत के खिलाफ मैच खेले हैं, अगर यादगार मैच कहूं तो कराची में पाकिस्तान बनाम भारत मैच हुआ था जब भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान आई थी, वो हमने जीता था. तेज गेंदबाज ने आउट किए थे मैंने भी आउट किए थे. फिर भारत में बेंगलुरू टेस्ट मैच मेरे लिए खास था."
धर्मिता ने कहा, "मेरा दानिश का पसंदीदा मैच वो था जो कराची में हुआ था, हमारा घरेलू मैदान था और पूरा परिवार साथ में मैच देखने गया था. बहुत मजा आ रहा था. मीडिया और फैंस सब लोग मौजूद थे. वो मैच इन्होंने जीता भी था."
कौन है दानिश और धर्मिता के पसंदीदा स्पिनर?
आपको बता दें कि धर्मिता क्रिकेट फॉली नहीं करती लेकिन दानिश के साथ मैच देखते-देखते खिलाड़ियों को पहचानने लगी हैं. धर्मिता ने कहा कि उनके लिए हमेशा से दानिश की नंबर-1 थे, हैं और हमेशा रहेंगे और पाकिस्तान में तो अभी यही नंबर-1 स्पिनर हैं.
वहीं, दानिश ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में लेग स्पिनर की कमी है. टी-20 क्रिकेट में इमरान ताहिर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. चहल (युजवेंद्र चहल) वनडे क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. टेस्ट में कोई ऐसा स्पिनर नहीं देखने को मिलता खास कर लेग स्पिनर. इमरान ताहिर और चहल के अलावा युवा स्पिनर में मुझे रवि बिश्नोई काफी पसंद आए. राशिद खान भी काफी अच्छे हैं लेकिन टेस्ट में कोई ऐसा स्पिनर अभी देखने को नहीं मिलता है."