हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विवादित स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की और पसंदीदा भारतीय और पाकिस्तान खिलाड़ियों के नाम बताए. साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि क्यों सौरव गांगुली को आईसीसी का अगला चेयरमैन बनना चाहिए.
भारत या बांग्लादेश में कोचिंग देने का मौका मिले तो क्या करेंगे?
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर स्थित दानिश (261 विकेट) ने कहा, "मैंने इस बात की इच्छा नहीं जताई थी, मैंने ये कहा था कि मुझे अगर कोई भी देश बुलाता है या बांग्लादेश और भारत में बहुत स्पिनर्स बनते हैं तो वहां पर मदद करना चाहता हूं. जबतक मुझ पर से बैन नहीं हटेगा मैं कैसे किसी की मदद कर पाऊंगा या कैसे किसी के साथ जुड़ सकूंगा. क्रिकेट मेरा प्राथमिकता था, क्रिकेट से बढ़ कर कोई चीज नहीं थी लेकिन मैं क्रिकेट को उतना ही समय देना चाहूंगा, कोचिंग में आऊंगा. पाकिस्तान को काम नहीं देना है तो मत दे लेकिन मुझे फ्री तो करिए."
सौरव गांगुली के आईसीसी के चेयरमैन बनने के बारे में क्या लगता है?
कराची के रहने वाले कनेरिया ने कहा, "मैं तो उनके हक में हूं, उनको चेयरमैन बनना चाहिए. उनको आ कर बाकी चेयरमैन की तरह काम नहीं करना चाहिए, उनको थोड़ा अलग काम करना चाहिए. आईसीसी में खिलाड़ियों के लिए एक कमेटी बना दी जाए जहां खिलाड़ी अपने मुद्दे उठा सकें. ये सौरव गांगुली आते हैं तो बहुत अच्छा होगा. वो खुद क्रिकेट खेल चुके हैं, कप्तान रह चुके हैं, भारतीय टीम को बदलने में बहुत बड़ा योगदान है. वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) और बीसीसीआई के लिए भी काम कर चुके हैं. इसलिए आईसीसी के चेयरमैन बनने के लिए मजबूत उम्मीवार हैं."
दानिश ने अपने पसंदीदा पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ी के नामों का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बाबर आजम आने वाले समय के बहुत बड़े क्रिकेटर के तौर पर उभर सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं.