कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि जब वे क्रिकेट खेलते थे तब टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने उनके साथ भेदभाव किया था. लेकिन फिर भी उनको अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी.
स्पॉट फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन झेल रहे कनेरिया सुर्खियां बटोर रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनके बारे में कहा था कि कनेरिया को उस वक्त हिंदू होने के कारण भेदभाव का शिकार होना पड़ता था. कुछ खिलाड़ी उनके साथ खाना तक नहीं खाना चाहते थे क्योंकि वो हिंदू था.
नोट : ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता.
- — SATISH KUMAR (@SATISHK00204020) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— SATISH KUMAR (@SATISHK00204020) December 27, 2019
">— SATISH KUMAR (@SATISHK00204020) December 27, 2019
यह भी पढ़ें- कनेरिया और अख्तर के समय के खिलाड़ी इस मामले पर दें जवाब : PCB
गौरतलब है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज यूसुफ योहाना एक क्रिश्चन थे जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बन गए थे. इस बात कर कनेरिया ने कहा,"जो मोहम्मद यूसुफ ने किया जो उनका निजी फैसला था लेकिन मुझे कई धर्म परिवर्तन की जरूरत नहीं पड़ी."