कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रविवार को कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अपील है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. दानिश कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया था, जिसके कारण पीसीबी ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था. यही कारण है कि वे किसी भी प्रकार से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भाग नहीं ले सकते.
-
Through my legal team, i appealed @TheRealPCB to remove my life ban. pic.twitter.com/Ho1zhHMb4i
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Through my legal team, i appealed @TheRealPCB to remove my life ban. pic.twitter.com/Ho1zhHMb4i
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) June 14, 2020Through my legal team, i appealed @TheRealPCB to remove my life ban. pic.twitter.com/Ho1zhHMb4i
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) June 14, 2020
कनेरिया ने इंग्लैंड में इंग्लिश क्लब एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग की थी. पहले तो कनेरिया ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन कुछ साल के बाद उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोप कबूल कर लिए थे, लेकिन पीसीबी द्वारा उन पर लगाया लाइफटाइम बैन जारी रहा था. हालांकि, अब वे कम से कम घरेलू क्रिकेट में एक्टिव रहना चाहते हैं, जिसके लिए कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट से गुहार लगाई है.
पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दानिश कनेरिया ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से कहा कि उन्होंने पीसीबी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. इस पत्र को दानिश कनेरिया ने अपने आधाकारिक ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है. ये पत्र कनेरिया पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को भेजा है.
कनेरिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं पीसीबी से लाइफटाइम लगे बैन को हटाने की अपील करता हूं, जबकि एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आइसीसी की कोड के मुताबिक उनको घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए."
कनेरिया ने अपने पत्र में लिखा है कि वे इससे बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं. उनके आमदनी की जरिया भी समाप्त हो गया है. ऐसे में उनको क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए.