ढाका: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने वेतन का एक हिस्सा बोर्ड के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देने के लिए कहा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि विटोरी ने अपने फैसले से आधिकारिक तौर पर सूचित किया है.
चौधरी ने कहा, "विटोरी ने कहा कि हमें उनके वेतन का एक निश्चित हिस्सा बीसीबी के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देना चाहिए. उन्होंने इस बारे में क्रिकेट संचालन समिति को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है."
इस 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने अपने वेतन के कितने हिस्से को दान करने का फैसला किया है इसका खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह बांग्लादेश कोचिंग स्टाफ में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सदस्य हैं. उन्हें 100 दिन के अनुबंध के लिए 250,000 डॉलर का भुगतान किया जाता है. उनका अनुबंध इस साल होने वाले टी20 विश्व कप तक है.
बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से प्रभावित है. इस वायरस ने बांग्लादेश को भी अपने कब्जे में ले रखा है. वहां अबतक कुल 44,608 लोगों की कोरोना से संक्रमण की पुष्टी हुई है, जबकि 610 लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार कुल 9,375 लोग ठीक हो चुके है.
महामारी का प्रकोप तेज होने की आशंकाओं के बावजूद बांग्लादेश में रविवार (31 मई) से चरणबद्ध तरीके से कार्यालयों और परिवहन सेवाओं की फिर से शुरुआत होने वाली है.
वहीं, विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. वर्ल्डोमीटर के ताजे आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक विश्व में कोरोना संक्रमण से 367,111 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,045,328 हो गई है.
कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी बात यह है कि अब तक 2,670,627 मरीज इस कोरोना के कहर से बच चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना के 3,007,590 एक्टिव मरीज हैं.