हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फैन्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. इस सीजन के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करने के बाद, टीम के साथ दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार डेल स्टेन जुड़ गए हैं.
आपको बता दें स्टेन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को विश्व कप के मद्देनजर, पीठ में समस्या के कारण आराम करने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा.
गौरतलब है विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी लगातार हारने के बाद प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. ऐसे में स्टेन का टीम में शामिल होना टीम के लिए संजीवनी भी साबित हो सकता है. क्योंकि टीम के पास मौजूदा समय में कोई भी वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज नहीं है. उमेश यादव ने भी टीम को काफी निराश किया है.
अगर स्टेन के आपीएल करियर पर नजर डालें तो 90 मैचों में वे 92 विकेट ले चुके हैं. इससे पहले 2008 से 2011 के बीच भी वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल चुके हैं.