ETV Bharat / sports

युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस बार खिताब जीत सकती है RCB - आईपीएल 2020

आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है. कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा है कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 6:04 AM IST

अबुधाबी: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ओस और उमस से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन यहां लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम है.

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम ने मौजूदा सत्र में शानदार शुरुआत की है और खिताब जीतने को लेकर खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल हैं.

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
युजवेंद्र चहल

चहल ने ऑनलाइन संवादादाता सम्मेलन में कहा, "यहां शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को खास कर कलाई के स्पिनरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. हम ने हालांकि पिछले दो वर्षों से इस पर काम किया लेकिन अधिक उमस के कारण समस्या और बढ़ जा रही है."

चहल ने कहा कि उन्होंने अब तब जो मैच खेले है उनके मैदान टीम के बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम से बड़े है, ऐसे में यहां लेग स्पिनरों की भूमिका और अहम हो जाती है.

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
रवि बिश्नोई

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 25 रन देकर एक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, "मौजूदा सत्र में लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी. आप रवि बिश्नोई और राहुल तेवतिया जैसे युवा गेंदबाजों को भी देखेंगे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किए हैं. लेग स्पिनरों के पास ज्यादा विविधता होती है. वह खेल के इस प्रारूप में ज्यादा सफल है."

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, "हमें किस तरह की गेंदबाजी करनी है इस पर चर्चा करते रहते है. पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) मैदान के एक तरफ की बाउंड्री छोटी थी तो हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे उस छोर से कम से कम बनने दे."

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल

चहल हालांकि इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की थी. इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, "मेरे साथ ऐसा छह-सात मैचों के बाद हुआ है, ऐसे में मैं इसे खराब प्रदर्शन नहीं मानता. अगर यही चीज हर दूसरे या तीसरे मैच में मेरे साथ होती तो मैं चिंता करता लेकिन इस प्रारूप में कभी-कभी ऐसा होता है."

आईपीएल में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जिसे शनिवार को दोपहर बाद खेला जाएगा. चहल से जब इस मैच की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कम से कम मैं खुश हूं कि यह मैच रात में नहीं होगा. दिन रात्रि मैच की तुलना में इसमें सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि यहां ओस की भूमिका ज्यादा नहीं होगी."

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि सत्र की अच्छी शुरूआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है. कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं.

उन्होंने कहा, "हम शुरू के तीन में से दो मैच जीते है और टीम में काफी सकारात्मक माहौल है. एक अलग तरह की सोच है जहां हमें लग रहा कि इस बार खिताब जीत सकते हैं. कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स भी टीम में सकारात्मक ऊर्जा की बात कर रहे है. टीम में 2016 के बाद पहली बार ऐसी ऊर्जा है."

अबुधाबी: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ओस और उमस से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन यहां लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम है.

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम ने मौजूदा सत्र में शानदार शुरुआत की है और खिताब जीतने को लेकर खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल हैं.

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
युजवेंद्र चहल

चहल ने ऑनलाइन संवादादाता सम्मेलन में कहा, "यहां शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को खास कर कलाई के स्पिनरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. हम ने हालांकि पिछले दो वर्षों से इस पर काम किया लेकिन अधिक उमस के कारण समस्या और बढ़ जा रही है."

चहल ने कहा कि उन्होंने अब तब जो मैच खेले है उनके मैदान टीम के बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम से बड़े है, ऐसे में यहां लेग स्पिनरों की भूमिका और अहम हो जाती है.

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
रवि बिश्नोई

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 25 रन देकर एक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, "मौजूदा सत्र में लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी. आप रवि बिश्नोई और राहुल तेवतिया जैसे युवा गेंदबाजों को भी देखेंगे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किए हैं. लेग स्पिनरों के पास ज्यादा विविधता होती है. वह खेल के इस प्रारूप में ज्यादा सफल है."

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, "हमें किस तरह की गेंदबाजी करनी है इस पर चर्चा करते रहते है. पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) मैदान के एक तरफ की बाउंड्री छोटी थी तो हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे उस छोर से कम से कम बनने दे."

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल

चहल हालांकि इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की थी. इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, "मेरे साथ ऐसा छह-सात मैचों के बाद हुआ है, ऐसे में मैं इसे खराब प्रदर्शन नहीं मानता. अगर यही चीज हर दूसरे या तीसरे मैच में मेरे साथ होती तो मैं चिंता करता लेकिन इस प्रारूप में कभी-कभी ऐसा होता है."

आईपीएल में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जिसे शनिवार को दोपहर बाद खेला जाएगा. चहल से जब इस मैच की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कम से कम मैं खुश हूं कि यह मैच रात में नहीं होगा. दिन रात्रि मैच की तुलना में इसमें सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि यहां ओस की भूमिका ज्यादा नहीं होगी."

Yuzvendra Chahal, IPL 2020, RCB
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि सत्र की अच्छी शुरूआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है. कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं.

उन्होंने कहा, "हम शुरू के तीन में से दो मैच जीते है और टीम में काफी सकारात्मक माहौल है. एक अलग तरह की सोच है जहां हमें लग रहा कि इस बार खिताब जीत सकते हैं. कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स भी टीम में सकारात्मक ऊर्जा की बात कर रहे है. टीम में 2016 के बाद पहली बार ऐसी ऊर्जा है."

Last Updated : Oct 2, 2020, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.