सिडनी [ऑस्ट्रेलिया]: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं.
जब से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया है, तब से टिम पेन ने गंभीर आलोचनाओं का सामना किया है और उनको कप्तान के पद से हटाए जाने वह नए कप्तान को लाने की बात चल रही है.
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को लेकर एक बयान में कहा, "अगर कमिंस ये नहीं कह रहे हैं कि वो अगले कप्तान हो सकते हैं और वो पूरी तरह से तैयार हैं... इसका मतलब ये नहीं है कि वो अच्छे लीडर नहीं हैं. मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैं पैट कमिंस के बारे में क्या सोचता हूं. उन्होंने दिखाया कि वो तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए फिट और काफी मजबूत हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से ऐसा किया है. उनको मैंने न्यू साउथ वेल्स के लिए कप्तानी करते हुए देखा है. वो एक चालाक कप्तान हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हां, वो (कमिंस) युवा हैं और एक लीडर के रूप में अनुभवहीन हैं, लेकिन उनके आसपास अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे इसलिए मुझे विश्वास है कि पैट कमिंस सही समय पर तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करने के लिए सही हैं. उन्हें एक अच्छे उप-कप्तान की जरूरत भी होगी. इसका एक उदाहरण ये है कि अगर टिम पेन रिटायर होते हैं, तो एलेक्स केरी जैसा कोई खिलाड़ी आ सकता है, जिसने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, बीबीएल की कप्तानी की है, ऑस्ट्रेलिया का उप-कप्तान रहा है. मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा रहेगा. आपकी टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मारनस लाबूशेन जैसे खिलाड़ी हैं. इन सभी लोगों को नेतृत्व का अनुभव भी है. वो पैट कमिंस की मदद कर सकते हैं."
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बारे में भी बात की कि वो एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करना चाहते हैं. मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर गेट फियास्को में शामिल होने की पुष्टि होने के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था.