हैदराबाद: आईपीएल के 12 वा सीजन शुरु होने में 24 घटों से भी कम वक्त बचा है. 51 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस त्योहार का आगाज आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स इस बार जहां अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में खिताब जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी. अगर इन टीमों के खिलाड़ियों की बात की जाए तो दोनों टीमें में धुरंधर खिलाडी मौजूद है जो अकेले दम पर मैच जीताना जानते है. ऐसे ही कु्छ खिलाड़ियों की बारे में हम बात करते है जिनपर सबकी नजरे होगी.
सुरेश रैना
![सुरेश रैना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771664_-suresh-raina-22_resources1.jpg)
सुरेश रैना ऐक ऐसे खिलाड़ी है जिनका बल्ला आईपीएल के हर सीजन में बोला है. आईपीएल में अब तक इन्होने 176 मैच खेले है और 34.37 की औसत से 4985 रन बनाए है. इस साल भी सीएसके के इनसे बहुत उम्मीदे होगी.
विराट कोहली
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771664_qzhutjug.jpg)
कोहली ऐक ऐसे खिलाड़ी है जो हर मैच में हर किसी के फेवरेट होते है और जिनको खेलते हुए देखना अकेले उनकी टीम के फैंस को ही नहीं बल्की उन्की विपक्षी टीम के फैंस को भी पंसद होता है. विराट ने अब तक आईपीएल में 163 मैच खेले है और 38.35 की शानदार औसत से 4898 रन बनाए है . विराट आईपीएल के इतिहास दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.
ऐबी डिविलियर्स
![ऐबी डिविलियर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771664_ab-de-villiers.jpg)
क्रिकेट का ये 360 डिग्री पलेयर किसी भी गेंदबाज को मैदान के किसी भी कोने में मारने का माद्दा रखता है. इन्हे भी हर क्रिकेट फैन मैदान पर खेलते हुए देखना चाहता है. ऐबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अब तक 141 मैच खेले है और 40 की औसत के साथ 3953 रन बनाए है. फैंस को ऐक बार फिर से उन्से छक्के और चौके की उम्मीदे होगी.
सैम बिलिंग्स
![सैम बिलिंग्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771664_billingsafpjpg.jpg)
सीएसके की तरफ से खेलने वाला इंग्लैंड का ये बल्लेबाज बहुत शानदार फॉर्म में है. और फैफ डु प्लेसीस की गैरमौजूदगी में सीएसके पहले मैच में उन्हे मौका दे सकता है. सीएसके को इनसे बहुत उम्मीदें होगी.
शिवम दूबे
![शिवम दूबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771664_shivam-dubeyjpg.jpg)
इस युवा खिलाडी़ ने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. इसी वजह से इस अन्कैप्ड खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोंड की भारी भरकम रकम देकर खरीदा हैं. इस खिलाड़ी पर भी सबकी नजरे होगी.