ETV Bharat / sports

CSA अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:12 PM IST

CSA ने अध्यक्ष क्रिस नेनजानी के पद छोड़ने का एलान करते हुए कहा कि पांच सितंबर को होने वाली एजीएम तक बोर्ड के उपाध्यक्ष ब्रेसफोर्ड विलियम्स सदस्य परिषद की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालेंगे.

CSA president Chris Nenzani
CSA president Chris Nenzani

जोहानिसबर्ग: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने 7 साल के कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.

CSA के बयान के मुताबिक नेनजानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्हें पांच सितंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में भाग लेना था.

CSA president Chris Nenzani
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का लोगो

पिछले साल उनके कार्यकाल को 12 महीने के लिए बढ़ाया गया था. बयान में कहा गया, "नेनजानी ने दक्षिण अफ्रीका की ज्यादातर आबादी को क्रिकेट तक पहुंचाने में बहुमूल्य नेतृत्व, सहायता और दिशा प्रदान की है."

उन्होंने आगे कहा, "नेनजानी ने 2013 से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व पूरे समर्पण से किया है".

CSA president Chris Nenzani
CSA का बयान

एक और बयान के मुताबिक, "पांच सितंबर को होने वाली एजीएम तक बोर्ड के उपाध्यक्ष ब्रेसफोर्ड विलियम्स सदस्य परिषद की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालेंगे."

एक मीडिया हाउस की खबर के मुताबकि CSA ने मुख्य संचालन अधिकारी (COO) नास्सेई अप्पियाह को बर्खास्त कर दिया जिसके बाद नेनजानी से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि संगठन के अंदर ‘आंतरिक अजेंडा’ है जो ‘कैंसर’ बन गया है. स्मिथ ने संकेत दिए कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोगों के काम ने संगठन को बदनाम किया और मीडिया में चीजों के ‘लीक’ होने से मौजूदा आंतरिक समस्याएं पैदा हुईं हैं.

CSA president Chris Nenzani
ग्रीम स्मिथ

एक मीडिया हाउस से बातचीत में स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से ये संगठन के अंदर कैंसर है और चीजों में सुधार नहीं हो रहा है. आप जानने का प्रयास करते हो कि इस संगठन में वरिष्ठ पदों पर बैठे कौन लोग ऐसा कर रहे हैं और क्यों? उनका लक्ष्य क्या है? क्या वो क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं? ये स्पष्ट है कि कोई हाई प्रोफाइल पद पर बैठा व्यक्ति, व्यावसायिक पक्ष से जुड़ा या बोर्ड से जुड़ा, ही ऐसा कर रहा है क्योंकि जो चीजें लीक हुईं,वो संगठन में उनके पास ही हो सकती थीं."

जोहानिसबर्ग: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने 7 साल के कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.

CSA के बयान के मुताबिक नेनजानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्हें पांच सितंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में भाग लेना था.

CSA president Chris Nenzani
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का लोगो

पिछले साल उनके कार्यकाल को 12 महीने के लिए बढ़ाया गया था. बयान में कहा गया, "नेनजानी ने दक्षिण अफ्रीका की ज्यादातर आबादी को क्रिकेट तक पहुंचाने में बहुमूल्य नेतृत्व, सहायता और दिशा प्रदान की है."

उन्होंने आगे कहा, "नेनजानी ने 2013 से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व पूरे समर्पण से किया है".

CSA president Chris Nenzani
CSA का बयान

एक और बयान के मुताबिक, "पांच सितंबर को होने वाली एजीएम तक बोर्ड के उपाध्यक्ष ब्रेसफोर्ड विलियम्स सदस्य परिषद की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालेंगे."

एक मीडिया हाउस की खबर के मुताबकि CSA ने मुख्य संचालन अधिकारी (COO) नास्सेई अप्पियाह को बर्खास्त कर दिया जिसके बाद नेनजानी से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि संगठन के अंदर ‘आंतरिक अजेंडा’ है जो ‘कैंसर’ बन गया है. स्मिथ ने संकेत दिए कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोगों के काम ने संगठन को बदनाम किया और मीडिया में चीजों के ‘लीक’ होने से मौजूदा आंतरिक समस्याएं पैदा हुईं हैं.

CSA president Chris Nenzani
ग्रीम स्मिथ

एक मीडिया हाउस से बातचीत में स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से ये संगठन के अंदर कैंसर है और चीजों में सुधार नहीं हो रहा है. आप जानने का प्रयास करते हो कि इस संगठन में वरिष्ठ पदों पर बैठे कौन लोग ऐसा कर रहे हैं और क्यों? उनका लक्ष्य क्या है? क्या वो क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं? ये स्पष्ट है कि कोई हाई प्रोफाइल पद पर बैठा व्यक्ति, व्यावसायिक पक्ष से जुड़ा या बोर्ड से जुड़ा, ही ऐसा कर रहा है क्योंकि जो चीजें लीक हुईं,वो संगठन में उनके पास ही हो सकती थीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.