मुंबई: बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 16 विभिन्न देशों के 18 लड़कों एवं लड़कियों ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल को देखा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें बच्चों को स्टेडियम में देखा जा सकता है.
पहले ये बताया गया था कि बीसीसीआई, खेल और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर अभी 16 देशों के खिलाड़ियों की मेजबानी कर रहा है ताकि उन्हें भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा सके.
-
Some global talent in attendance here at the M Chinnaswamy stadium.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Great initiative by the BCCI, Ministry of External Affairs and Ministry of Youth Affairs & Sports. #VijayHazare #KARvTN pic.twitter.com/mLJ0IHfUHz
">Some global talent in attendance here at the M Chinnaswamy stadium.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
Great initiative by the BCCI, Ministry of External Affairs and Ministry of Youth Affairs & Sports. #VijayHazare #KARvTN pic.twitter.com/mLJ0IHfUHzSome global talent in attendance here at the M Chinnaswamy stadium.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
Great initiative by the BCCI, Ministry of External Affairs and Ministry of Youth Affairs & Sports. #VijayHazare #KARvTN pic.twitter.com/mLJ0IHfUHz
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अप्रैल को लंदन में राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक में घोषणा की थी कि भारत 16 साल से कम उम्र के लड़कों एंव लड़कियों के लिए क्रिकेट प्रशिक्षण आयोजित करेगा.
ये बच्चें बोत्सवाना, कैमरून, केन्या, मोजाम्बिक, मॉरीशियस, नामीबिया, नाइजीरिया, रवांडा, युगांडा, जाम्बिया, मलेशिया, सिंगापुर, जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, फिजी और तंजानिया के हैं. वो महीने भर चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं जो एक अक्टूबर से एनसीए में अकादमी प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की देखरेख में शुरू हुआ था.
कर्नाटक ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. मेजबान टीम ने पांच बार की विजेता तमिलनाडु को बारिश से बाधित मैच में वीजेडी प्रणाली से 60 रनों से हरा दिया.