ETV Bharat / sports

गिरफ्तार हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस, 64 वर्षीय बुजुर्ग को कार से कुचला - कुसल मेंडिस

64 साल के एक बुजुर्ग को कुचलने के आरोप में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की.

Kusal Mendis
Kusal Mendis
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलंबो में उनकी गाड़ी से टकराकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.

पुलिस ने जानकारी दी कि ये घटना कोलंबो के उपनगर पंडुरा इलाके में सुबह पांच बजे हुई. पंडुरा इलाके में 64 साल का एक शख्श साइकल पर सवार होकर जा रहा था, तभी कुसल मेंडिस की गाड़ी उससे टकरा गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इसके बाद कुसल मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उनको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की. यह भी पता चला है कि मृतक पनादुरा के गोरकापोला इलाके का निवासी था.

बता दें कि 25 साल के मेंडिस ने अभी तक 44 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 85 पारियों में 2995 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 74 वनडे मुकाबलों की 74 पारियों में 2167 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं 26 टी20 मुकाबले भी उन्होंने खेले हैं और 484 रन बनाए हैं. वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू की है.

महामारी के कारण श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं, जिसमें भारत का श्रीलंका दौरा भी शामिल है.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इससे पहले श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया था. मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक ली थी.

इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही कड़ा फैसला लेते हुए अपने तेज गेंदबाज शेहान मधुशांका को तीनों फॉर्मेट से निलंबित कर दिया था. यही नहीं वे अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में खेल भी नहीं पाएंगे.

नई दिल्ली: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलंबो में उनकी गाड़ी से टकराकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.

पुलिस ने जानकारी दी कि ये घटना कोलंबो के उपनगर पंडुरा इलाके में सुबह पांच बजे हुई. पंडुरा इलाके में 64 साल का एक शख्श साइकल पर सवार होकर जा रहा था, तभी कुसल मेंडिस की गाड़ी उससे टकरा गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इसके बाद कुसल मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उनको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की. यह भी पता चला है कि मृतक पनादुरा के गोरकापोला इलाके का निवासी था.

बता दें कि 25 साल के मेंडिस ने अभी तक 44 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 85 पारियों में 2995 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 74 वनडे मुकाबलों की 74 पारियों में 2167 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं 26 टी20 मुकाबले भी उन्होंने खेले हैं और 484 रन बनाए हैं. वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू की है.

महामारी के कारण श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं, जिसमें भारत का श्रीलंका दौरा भी शामिल है.

Kusal Mendis
कुसल मेंडिस

इससे पहले श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया था. मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक ली थी.

इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही कड़ा फैसला लेते हुए अपने तेज गेंदबाज शेहान मधुशांका को तीनों फॉर्मेट से निलंबित कर दिया था. यही नहीं वे अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में खेल भी नहीं पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.