नई दिल्ली: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलंबो में उनकी गाड़ी से टकराकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.
पुलिस ने जानकारी दी कि ये घटना कोलंबो के उपनगर पंडुरा इलाके में सुबह पांच बजे हुई. पंडुरा इलाके में 64 साल का एक शख्श साइकल पर सवार होकर जा रहा था, तभी कुसल मेंडिस की गाड़ी उससे टकरा गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई.
इसके बाद कुसल मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उनको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की. यह भी पता चला है कि मृतक पनादुरा के गोरकापोला इलाके का निवासी था.
बता दें कि 25 साल के मेंडिस ने अभी तक 44 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 85 पारियों में 2995 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 74 वनडे मुकाबलों की 74 पारियों में 2167 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.
वहीं 26 टी20 मुकाबले भी उन्होंने खेले हैं और 484 रन बनाए हैं. वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू की है.
महामारी के कारण श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं, जिसमें भारत का श्रीलंका दौरा भी शामिल है.
इससे पहले श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया था. मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक ली थी.
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही कड़ा फैसला लेते हुए अपने तेज गेंदबाज शेहान मधुशांका को तीनों फॉर्मेट से निलंबित कर दिया था. यही नहीं वे अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में खेल भी नहीं पाएंगे.