ETV Bharat / sports

रेप के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हुई पांच साल की सजा - वोर्सेस्टशायर

साल 2017 में रेप के आरोप में फसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है.

Cricketer
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:24 PM IST

लंदन: ऑस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को मंगलवार को एक महिला से दुष्कर्म करने के जुर्म में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.

गौरतलब है वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा 'स्कोर' करने की कोशिश में ये कृत्य किया.

क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न
क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न

जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"आपने शायद उस समय सोचा होगा कि ये उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में ये गलत व्यवहार था. इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया. अब आपको पता चलेगा कि ये कितना गंभीर अपराध था."

लंदन: ऑस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को मंगलवार को एक महिला से दुष्कर्म करने के जुर्म में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.

गौरतलब है वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा 'स्कोर' करने की कोशिश में ये कृत्य किया.

क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न
क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न

जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"आपने शायद उस समय सोचा होगा कि ये उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में ये गलत व्यवहार था. इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया. अब आपको पता चलेगा कि ये कितना गंभीर अपराध था."

Intro:Body:



रेप के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हुई पांच साल की सजा



 



साल 2017 में रेप के आरोप में फसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है.





लंदन: ऑस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को मंगलवार को एक महिला से दुष्कर्म करने के जुर्म में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.



गौरतलब है वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा 'स्कोर' करने की कोशिश में ये कृत्य किया.



जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"आपने शायद उस समय सोचा होगा कि ये उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में ये गलत व्यवहार था. इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया. अब आपको पता चलेगा कि ये कितना गंभीर अपराध था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.