मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (बाक्सिंग डे) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा.
जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "बाक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे. यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी."
-
The Player of the Match in this week's Boxing Day Test will be presented with the Mullagh Medal #AUSvIND https://t.co/CNLsNaR6xY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Player of the Match in this week's Boxing Day Test will be presented with the Mullagh Medal #AUSvIND https://t.co/CNLsNaR6xY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2020The Player of the Match in this week's Boxing Day Test will be presented with the Mullagh Medal #AUSvIND https://t.co/CNLsNaR6xY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2020
मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था. इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे.
उन्होंने 1877 ओवर भी किए जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिए. अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभायी और चार स्टंपिंग की.