मेलबर्न : कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख केविन रोबटर्स को उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 विश्व कप अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा.
रोबटर्स ने कहा,"हमें पूरी उम्मीद है कि सभी तरह के खेल अगले कुछ सप्ताह या कुछ महीनों में दोबारा से शुरू हो सकता है. जाहिर है कि हममे से कोई भी विशेषज्ञ नहीं है, इसलिए हमें उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर में हम सामान्य परिस्थितियों में लौट आएंगे जब टी-20 विश्व कप खेला जाएगा."
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही महिला टी-20 विश्व कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
![क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6443899_thu.png)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचडर्सन ने कहा है कि उन्हें और उनके देश के अन्य खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार है. भारत सहित दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को इस लीग में खेलना है.
![टी-20 विश्व कप के विजेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6443899_t.jpg)
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार
रिचर्डसन ने एक मीडिया हाऊस को दिए बयान में कहा, "हम केवल आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर बहुत सारे विकल्प हैं. क्या ये रद होने जा रहा है और क्या इसमें एक सप्ताह में कुछ बदलाव हो सकते हैं इसलिए हम सब फोन के इंतजार में रहेंगे और 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे."
![वर्ल्ड कप ट्रॉफी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6443899_th.jpg)