ETV Bharat / sports

ग्लोसेस्टशायर ने कैस अहमद और एंड्रयू टाई का अनुबंध रद किया

इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी क्लब ग्लोसेस्टशायर ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के साथ अपने कॉउंटी अनुबंध को रद कर दिया है.

right-arm fast bowler Andrew Tye
right-arm fast bowler Andrew Tye
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:22 AM IST

लंदन : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को इस साल टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लोसेस्टशायर टीम के साथ जुड़ना था. हालांकि टी 20 ब्लास्ट को कोविड-19 महामारी के कारण रद करने के बाद क्लब को खिलाड़ियों के साथ अनुबंध को रद करने पर मजबूर होना पड़ा है.

चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध भी रद कर दिया था

इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी क्लब ग्लोसेस्टशायर
ग्लोसेस्टशायर लोगो

क्लब ने इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध भी रद कर दिया था. पुजारा को छह कॉउंटी मैच खेलने थे. इंग्लैंड में सभी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट को कोरोना के कारण एक जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.

कोरोनावायरस महामारी के कारण काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था. चैंपियनशिप की शुरूआत 12 अप्रैल से होनी थी.

क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित

इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब सरे ने पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आर्शी शार्ट के साथ अपना अनुबंध खत्म कर लिया था. सरे ने इससे पहले, काउंटी चैंपियनशिप के पहले सात राउंड स्थगित होने के बाद माइकल नेसर के साथ भी अपने अनुबंध को खत्म कर लिया था.

Afghanistan leg-spinner Qais Ahmed
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद

कोविड 19 के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में सभी प्रकार की क्रिकेट की क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं. ऑफ स्पिनर नाथन लायन को 2020 सीजन के लिए हेम्पशायर क्रिकेट क्लब से जुड़ना था. लेकिन कोरोनावायरस के कारण सभी घरेलू मैचों को 28 मई तक के लिए रद कर दिया गया है. इसलिए अब लायन और हेम्पशायर ने आपसी सहमति के आधार पर इस सीजन के लिए करार को रद कर लिया है

लंदन : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को इस साल टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लोसेस्टशायर टीम के साथ जुड़ना था. हालांकि टी 20 ब्लास्ट को कोविड-19 महामारी के कारण रद करने के बाद क्लब को खिलाड़ियों के साथ अनुबंध को रद करने पर मजबूर होना पड़ा है.

चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध भी रद कर दिया था

इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी क्लब ग्लोसेस्टशायर
ग्लोसेस्टशायर लोगो

क्लब ने इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध भी रद कर दिया था. पुजारा को छह कॉउंटी मैच खेलने थे. इंग्लैंड में सभी तरह की प्रोफेशनल क्रिकेट को कोरोना के कारण एक जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.

कोरोनावायरस महामारी के कारण काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था. चैंपियनशिप की शुरूआत 12 अप्रैल से होनी थी.

क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित

इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब सरे ने पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डी आर्शी शार्ट के साथ अपना अनुबंध खत्म कर लिया था. सरे ने इससे पहले, काउंटी चैंपियनशिप के पहले सात राउंड स्थगित होने के बाद माइकल नेसर के साथ भी अपने अनुबंध को खत्म कर लिया था.

Afghanistan leg-spinner Qais Ahmed
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद

कोविड 19 के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में सभी प्रकार की क्रिकेट की क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं. ऑफ स्पिनर नाथन लायन को 2020 सीजन के लिए हेम्पशायर क्रिकेट क्लब से जुड़ना था. लेकिन कोरोनावायरस के कारण सभी घरेलू मैचों को 28 मई तक के लिए रद कर दिया गया है. इसलिए अब लायन और हेम्पशायर ने आपसी सहमति के आधार पर इस सीजन के लिए करार को रद कर लिया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.