ETV Bharat / sports

कोविड-19 : अगले सप्ताह से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि, 'यह खेल की वापसी के लिए उठाए गए बहुत शुरुआती कदम हैं.'

England cricket team
England cricket team
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:21 AM IST

Updated : May 15, 2020, 11:07 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी अगले सप्ताह से अपनी निजी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधयां रुकी हुई हैं और अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि, "यह खेल की वापसी के लिए उठाए गए बहुत शुरुआती कदम हैं."

एश्ले जाइल्स
इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स

रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज अलग-अलग काउंटी मैदान पर अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके साथ कोच, फिजियो और अगर जरूरत पड़ी तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी रहेंगे. बाकी के अन्य खिलाड़ी दो सप्ताह बाद अभ्यास पर लौटेंगे.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) सरकार के साथ कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के बीच खेल की सुरक्षित वापसी के लिए मिलकर काम कर रहा है.

मार्च के मध्य से इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. ईसीबी ने कहा है कि सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट एक जुलाई तक निलंबित रहेंगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर 18 जून को होगी चर्चा

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन के बजाय चार या पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच कोविड-19 महामारी के बावजूद दौरा जारी रखने को लेकर 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.

पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन अगर यह दौरा जुलाई में थोड़ा पहले शुरू हो जाता है तो टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ायी जा सकती है. '

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने वीडियो कान्फ्रेंस की पुष्टि की लेकिन कहा कि ईसीबी ने जुलाई से सितंबर तक होने वाले दौरे में मैचों की संख्या बढ़ाने पर बात नहीं की है।

लंदन: इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी अगले सप्ताह से अपनी निजी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधयां रुकी हुई हैं और अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि, "यह खेल की वापसी के लिए उठाए गए बहुत शुरुआती कदम हैं."

एश्ले जाइल्स
इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स

रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज अलग-अलग काउंटी मैदान पर अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके साथ कोच, फिजियो और अगर जरूरत पड़ी तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी रहेंगे. बाकी के अन्य खिलाड़ी दो सप्ताह बाद अभ्यास पर लौटेंगे.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) सरकार के साथ कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के बीच खेल की सुरक्षित वापसी के लिए मिलकर काम कर रहा है.

मार्च के मध्य से इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. ईसीबी ने कहा है कि सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट एक जुलाई तक निलंबित रहेंगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर 18 जून को होगी चर्चा

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन के बजाय चार या पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच कोविड-19 महामारी के बावजूद दौरा जारी रखने को लेकर 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.

पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन अगर यह दौरा जुलाई में थोड़ा पहले शुरू हो जाता है तो टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ायी जा सकती है. '

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने वीडियो कान्फ्रेंस की पुष्टि की लेकिन कहा कि ईसीबी ने जुलाई से सितंबर तक होने वाले दौरे में मैचों की संख्या बढ़ाने पर बात नहीं की है।

Last Updated : May 15, 2020, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.