ETV Bharat / sports

कोविड-19 : CAB के अध्यक्ष अविषेक ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहल में दिया योगदान - कोरोनावायरस

अविषेक पहले ऐसे प्रशासक हैं जो पूर्व क्रिकेटर न होने के बाद भी इस पहल का हिस्सा हैं जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Cricket Association of Bengal president Abhishek Dalmiya
Cricket Association of Bengal president Abhishek Dalmiya
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:42 AM IST

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के पूर्व खिलाड़ियों को वित्तीय मदद करने के फैसले की तारीफ की है और इसमें अपना योगदान देने का फैसला किया है. डालमिया के करीबी सूत्रों ने शनिवार को इस बात कि जानकारी दी.

इस पहल में 10 लाख रुपये जमा किए

Kapil Dev
कपिल देव

सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "वो हमेशा से खिलाड़ियों की मदद करने वाले इंसान रहे हैं और इस मुश्किल समय में उन्होंने आईसीए की मदद करने और 50,000 रुपये की मदद करने का फैसला किया." आईसीए ने अभी तक इस पहल में 10 लाख रुपये जमा किए हैं. आईसीए से कुल 1500 खिलाड़ी पंजीकृत हैं और यह भारत की प्लेयर्स एसोसिएशन है जो पिछले साल बनी थी.

30 क्रिकेटरों को इस फंड से मदद की जाएगी

ICA President Ashok Malhotra
आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा

आईसीए हर जोन से पांच-छह पूर्व क्रिकेटर चुनेगी और उनकी मदद करेगी. आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "ये अच्छी बात है कि उन्होंने योगदान दिया. हमारी कोशिश 50 लाख रुपये इकट्ठा करने की है. हम लगभग इसके करीब पहुंच रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी गावस्कर, अजहर, राहुल कपिल मदद के लिए आगे आए हैं."

बीसीसीआई से पेंशन न हासिल करने वाले तकरीबन 30 क्रिकेटरों को इस फंड से मदद की जाएगी.

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के पूर्व खिलाड़ियों को वित्तीय मदद करने के फैसले की तारीफ की है और इसमें अपना योगदान देने का फैसला किया है. डालमिया के करीबी सूत्रों ने शनिवार को इस बात कि जानकारी दी.

इस पहल में 10 लाख रुपये जमा किए

Kapil Dev
कपिल देव

सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "वो हमेशा से खिलाड़ियों की मदद करने वाले इंसान रहे हैं और इस मुश्किल समय में उन्होंने आईसीए की मदद करने और 50,000 रुपये की मदद करने का फैसला किया." आईसीए ने अभी तक इस पहल में 10 लाख रुपये जमा किए हैं. आईसीए से कुल 1500 खिलाड़ी पंजीकृत हैं और यह भारत की प्लेयर्स एसोसिएशन है जो पिछले साल बनी थी.

30 क्रिकेटरों को इस फंड से मदद की जाएगी

ICA President Ashok Malhotra
आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा

आईसीए हर जोन से पांच-छह पूर्व क्रिकेटर चुनेगी और उनकी मदद करेगी. आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "ये अच्छी बात है कि उन्होंने योगदान दिया. हमारी कोशिश 50 लाख रुपये इकट्ठा करने की है. हम लगभग इसके करीब पहुंच रहे हैं. पूर्व खिलाड़ी गावस्कर, अजहर, राहुल कपिल मदद के लिए आगे आए हैं."

बीसीसीआई से पेंशन न हासिल करने वाले तकरीबन 30 क्रिकेटरों को इस फंड से मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.