ETV Bharat / sports

भारतीय बल्लेबाजों का सामना करना इंग्लैंड के स्पिनरों के लिए बड़ी चुनौती : जयवर्धने

इंग्लैंड के स्पिनर डॉम बेस और जैक लीच हाल में समाप्त हुई सीरीज में श्रीलंका के बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे लेकिन पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि भारत के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.

former Lankan skipper Mahela Jayawardene
former Lankan skipper Mahela Jayawardene
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 1:33 PM IST

लंदन: बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दो मैचों की सीरीज में 10 जबकि ऑफ स्पिनर बेस ने 12 विकेट लिए. इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-0 से जीती. जयवर्धने ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ''मुझे लगता है कि ये बेहद आकर्षक सीरीज होगी. ये इन खिलाड़ियों के लिए अच्छी चुनौती होगी. इसी का नाम क्रिकेट है. आपको विदेशों में जाकर टेस्ट श्रृंखलाएं जीतनी होती हैं.''

England spinners
स्पिनर डॉम बेस और जैक लीच

उन्होंने कहा, ''इन दो स्पिनरों (बेस और लीच) ने यहां काफी अनुभव हासिल किया होगा लेकिन भारत में उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.'' जयवर्धने का हालांकि मानना है कि इंग्लैंड भारतीय सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार है विशेषकर इस सीरीज में उसे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की सेवाएं मिलेंगी.

स्टोक्स और आर्चर दोनों को श्रीलंका सीरीज में विश्राम दिया गया था. जयवर्धने ने कहा, ''बेन स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा फायदा होगा क्योंकि वो अनुभवी हैं तथा उनके शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का एक और बल्लेबाज आ जाएगा जो कि महत्वपूर्ण होगा.''

उन्होंने कहा, ''जोफ्रा आर्चर अपनी तेजी से विशेषकर धीमे विकेटों पर कुछ खास कर सकते हैं. कुल मिलाकर वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं.'' भारतीय सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है लेकिन जयवर्धने ने कहा कि उनके लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- निया डेनिस का एक खूबसूरत 'ब्लैक एक्सीलेंस' जिमनास्टिक्स स्टाइल हो रहा है वायरल, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा, ''रोरी बर्न्स अगर पारी का आगाज करते हैं तो उनके लिए ये चुनौती होगी. उन्होंने हाल में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है.'' जयवर्धने ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को टीम में शामिल नहीं करने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ''वो अनुभवी हैं और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए उन्हें टीम में शामिल होना चाहिए था.'' केविन पीटरसन भी बेयरस्टॉ को टीम में शामिल करने की वकालत कर चुके हैं.

लंदन: बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दो मैचों की सीरीज में 10 जबकि ऑफ स्पिनर बेस ने 12 विकेट लिए. इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-0 से जीती. जयवर्धने ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ''मुझे लगता है कि ये बेहद आकर्षक सीरीज होगी. ये इन खिलाड़ियों के लिए अच्छी चुनौती होगी. इसी का नाम क्रिकेट है. आपको विदेशों में जाकर टेस्ट श्रृंखलाएं जीतनी होती हैं.''

England spinners
स्पिनर डॉम बेस और जैक लीच

उन्होंने कहा, ''इन दो स्पिनरों (बेस और लीच) ने यहां काफी अनुभव हासिल किया होगा लेकिन भारत में उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.'' जयवर्धने का हालांकि मानना है कि इंग्लैंड भारतीय सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार है विशेषकर इस सीरीज में उसे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की सेवाएं मिलेंगी.

स्टोक्स और आर्चर दोनों को श्रीलंका सीरीज में विश्राम दिया गया था. जयवर्धने ने कहा, ''बेन स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा फायदा होगा क्योंकि वो अनुभवी हैं तथा उनके शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का एक और बल्लेबाज आ जाएगा जो कि महत्वपूर्ण होगा.''

उन्होंने कहा, ''जोफ्रा आर्चर अपनी तेजी से विशेषकर धीमे विकेटों पर कुछ खास कर सकते हैं. कुल मिलाकर वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं.'' भारतीय सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है लेकिन जयवर्धने ने कहा कि उनके लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- निया डेनिस का एक खूबसूरत 'ब्लैक एक्सीलेंस' जिमनास्टिक्स स्टाइल हो रहा है वायरल, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा, ''रोरी बर्न्स अगर पारी का आगाज करते हैं तो उनके लिए ये चुनौती होगी. उन्होंने हाल में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है.'' जयवर्धने ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को टीम में शामिल नहीं करने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ''वो अनुभवी हैं और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए उन्हें टीम में शामिल होना चाहिए था.'' केविन पीटरसन भी बेयरस्टॉ को टीम में शामिल करने की वकालत कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.