ETV Bharat / sports

टी-20 में कॉलिन एकरमैन ने बनाया बेमिसाल रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन एकरमैन ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी-20 ब्लास्ट के एक मैच में 18 रन देकर सात विकेट लिए हैं.

colin
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:40 PM IST

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन ने बुधवार को बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए.

उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की. एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई.

कॉलिन एकरमैन
कॉलिन एकरमैन
28 वर्षीय एकरमैन ने कहा, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं."

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, अब ट्रांसजेंडर पॉलिसी के तहत बनेगी टीमें

एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए.

उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2011 में उन्होंने सोमरसेट से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन ने बुधवार को बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए.

उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की. एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई.

कॉलिन एकरमैन
कॉलिन एकरमैन
28 वर्षीय एकरमैन ने कहा, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं."

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, अब ट्रांसजेंडर पॉलिसी के तहत बनेगी टीमें

एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए.

उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2011 में उन्होंने सोमरसेट से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

Intro:Body:

टी-20 में कॉलिन एकरमैन ने बनाया बेमिसाल रिकॉर्ड





लंदन : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन ने बुधवार को बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए.

उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की. एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई.

28 वर्षीय एकरमैन ने कहा, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं."

एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए.

उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2011 में उन्होंने सोमरसेट से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.