मुंबई : कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने रविवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को हाल ही में हुई आईसीसी और एसीसी की बैठक में मौजूद न होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
आपको बता दें कि सीओए ने उनको नेशनल सेलेक्शन कमेटी की बैठक में बतौर सचिव में जाने पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन वे बीसीसीआई को आईसीसी और एसीसी की बैठकों में प्रतिनिधित्व करने वाले थे. इस नोटिस का जवाब देने के लिए उनको सात दिनों का समय दिया गया है.
सीओए ने जारी किए गए नोटिस में लिखा,"सीओए नोटिस जारी कर कहना चाहती है कि आपने न केवल आईसीसी और एसीसी की बैठक में प्रस्तुति नहीं दी बल्कि आपने इस बैठक में न जाने को लेकर बीसीसीआई को भी अंधेरे में रखा. ऐसा करने से उस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं हो सका."
यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट : लंच तक इंग्लैंड की हालत खराब, कमिंस ने झटके 4 विकेट
सीओए ने नोटिस में लिखा,"सीओए को आपके आईसीसी की 14 जुलाई वाली बैठक में न प्रस्तुत होने की बात 12 जुलाई को पता चली जब आपने उन्हें मेल भेजा. इतने कम समय में सीओए को कोई अन्य उपयुक्त अधिकारी नहीं मिल सका. ऐसे में उस बैठक में बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधित्व नहीं कर सका."
चौधरी को रविवार से सात दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. साथ ही उनसे पूछा गया है कि वे बताए कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.