ETV Bharat / sports

कोहली का उदाहरण देकर हुसैन ने डेनले से तकनीक सुधारने को कहा

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:51 AM IST

जोए डेनले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 58 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाकर शैनन गैब्रिएल का शिकार हो गए.

Former England captain Nasser Hussain
Former England captain Nasser Hussain

साउथैम्पटन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम के मौजूदा बल्लेबाज जोए डेनले को अगर बड़ा स्कोर करना है तो उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव करना होगा नहीं तो वो टीम में से अपनी जगह गंवा सकते हैं.

Joe Denly
बल्लेबाज जोए डेनले

अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं

हुसैन ने एक वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा है, "वो इस मैच में अपने कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण ले सकते हैं. बेन स्टोक्स ने 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं." उन्होंने लिखा, "उन्होंने अपने स्टांस को खोला है और वो अब ऑफ साइड में अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया."

बदलाव करना होगा

Virat Kohli
विराट कोहली

हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी उदाहरण दिया है. उन्होंने लिखा, "एक और उदाहरण कोहली का है. जब वो 2014 में यहां आए थे, वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर बार-बार बल्ले का किनारा देकर आउट हो रहे थे. दो साल पहले, वो अपनी क्रीज के बाहर खड़े हुए और गेंद को स्विंग होने से पहले ही खेलने लगे. इसका परिणाम शानदार रहा और उन्होंने एजबेस्टन में शतक जमाया."

उन्होंने कहा, "डेनले को मानना पड़ेगा कि बदलाव करना होगा, चाहे इसके साथ थोड़ा जोखिम क्यों नहीं आए."

साउथैम्पटन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम के मौजूदा बल्लेबाज जोए डेनले को अगर बड़ा स्कोर करना है तो उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव करना होगा नहीं तो वो टीम में से अपनी जगह गंवा सकते हैं.

Joe Denly
बल्लेबाज जोए डेनले

अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं

हुसैन ने एक वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा है, "वो इस मैच में अपने कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण ले सकते हैं. बेन स्टोक्स ने 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं." उन्होंने लिखा, "उन्होंने अपने स्टांस को खोला है और वो अब ऑफ साइड में अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया."

बदलाव करना होगा

Virat Kohli
विराट कोहली

हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी उदाहरण दिया है. उन्होंने लिखा, "एक और उदाहरण कोहली का है. जब वो 2014 में यहां आए थे, वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर बार-बार बल्ले का किनारा देकर आउट हो रहे थे. दो साल पहले, वो अपनी क्रीज के बाहर खड़े हुए और गेंद को स्विंग होने से पहले ही खेलने लगे. इसका परिणाम शानदार रहा और उन्होंने एजबेस्टन में शतक जमाया."

उन्होंने कहा, "डेनले को मानना पड़ेगा कि बदलाव करना होगा, चाहे इसके साथ थोड़ा जोखिम क्यों नहीं आए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.