जमैका: वेस्टइंडीज टीम के दो पूर्व कप्तानों- क्रिस गेल और रामनरेश सरवन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. गेल, सरवन पर बरसे बैठे हैं और उन्हें सांप तक कह दिया है.
गेल को इस साल कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम जमैका तालावाज ने रीटेन नहीं किया है और बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने इस पर कहा है कि सरवन ने ही फ्रेंचाइजी और उनके बीच दरार डाली है.
गेल ने कहा है कि सरवन फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने गेल को टीम से बाहर कराने की साजिश की.
गेल ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, "सरवन तुम कोरोनावायरस से भी बुरे हो. तालावाह के साथ जो हुआ उसमें तुमने बड़ा रोल निभाया है, क्योंकि तुम मालिक के काफी करीब हो. तुम मेरी अंतिम जन्म दिन की पार्टी में थे और भाषण दे रहे थे कि हम दोनों के साथ कहां तक आए हैं."
उन्होंने कहा, "सरवन तुम सांप हो, तुम बदला लेने वाले हो, तुम बेहद अपरिपक्व हो. तुम अभी भी लोगों की पीठ में छुरा घोंप रहे हो. तुम कब बदलोगे. यूनिवर्स बॉस से मिलने के बारे में सोचना भी मत, क्योंकि मैं तुम्हे सीधे बोल रहा हूं. अब नहीं."
गेल ने अपने पहले चार सीपीएल सीजन तलावाहस के साथ खेले और इसके बाद वह अगले दो सीजन सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रिओट्स के लिए खेले. वह पिछले सीजन में तलावाहस मार्क्यू प्लेयर के रूप में लौटे थे इसके बाद फ्रैंचाइजी के साथ अनबन के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और वह सेंट जोंस लूसिया जूकस के साथ अगले सीजन के लिए जुड़ गए.
गेल ने जमैका की ओर से 10 मैचों में महज 243 रन ही बनाए. जमैका की टीम 10 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
गेल के मुताबिक, वो तीन साल के लिए जमैका से इसलिए जुड़े क्योंकि वो अपना कैरियर इसी फ्रेंचाइजी के साथ खत्म करना चाहते हैं.