पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) : वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के बारे में खबरें आ रहीं थीं कि भारत के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे उनके क्रिकेटर करियर का आखिरी वनडे मैच होगा, लेकिन गेल ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे अभी संन्यास ले रहे हैं. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ बुधवार को उन्होंने 41 गेंदों पर 72 बनाए थे.
क्रिस गेल ने कहा,"मैंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है. हां, मैं अभी भी विंडीज क्रिकेट के साथ हूं जब तक कोई नोटिस नहीं आ जाता." ये बातें क्रिस गेल ने संन्यास के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहीं. गौरतलब है कि गेल ने 301 वनडे मैच खेले हैं जिसके बाद कहा जा रहा था कि वे संन्यास ले लेंगे.
-
The question you've all been asking..has @henrygayle retired from ODI cricket?👀 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/AsMUoD2Dsm
— Windies Cricket (@windiescricket) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The question you've all been asking..has @henrygayle retired from ODI cricket?👀 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/AsMUoD2Dsm
— Windies Cricket (@windiescricket) August 14, 2019The question you've all been asking..has @henrygayle retired from ODI cricket?👀 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/AsMUoD2Dsm
— Windies Cricket (@windiescricket) August 14, 2019
यह भी पढ़ें- Watch Highlights: टीम इंडिया ने 2-0 से जीती सीरीज, विराट ने जड़ा 43वां शतक
जब क्रिस गेल आउट हो कर पेवेलियन लौट रहे थे तब विराट कोहली और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी. विराट कोहली ने अपने पूर्व आरसीबी टीममेट गेल को हाई -फाइव दिया. क्रिस गेल ने अपने 301 वनडे में कुल 10480 रन बनाए हैं. उन्होंने हमवतन ब्रायन लारा को इस मामले में पीछे छोड़ा है. लारा के नाम वनडे क्रिकेट में 10405 रन हैं.