मोहाली: दुनिया के सबसे धाकड़ टी-20 बल्लेबाज क्रिस गेल वैसे तो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर गेल पूरे 20 ओवर मैदान पर हैं, तो रिकॉर्डों की झड़ी तो लगती ही है और शतक भी उनके लिए मामूली लगता है. लेकिन इन सबके विपरीत शनिवार को गेल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर रहे और रिकॉर्ड भी बना, लेकिन वे शतक नहीं बना सके.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए इस मुकाबले में क्रिस गेल महज 1 रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए. हालांकि एक रन से शतक चूकने के बावजूद गेल ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. आपके निश्चित ही जहन में सवाल उठ रहा होगा. लेकिन हुआ दरअसल ये कि क्रिस गेल 100 बार टी-20 में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए. इस मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (73) हैं.
आपको बता दें बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 99 रनों पर रहने वाले क्रिस गेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना की भी बराबरी कर ली है. इससे पहले सुरेश रैना भी साल 2013 में हैदराबाद के खिलाफ एक रन से शतक चूक गए थे और 99 रनों पर नाबाद लौटे थे. वहीं अगर गेल बैंगलोर के खिलाफ शतक लगा देते तो ये उनका 22वां टी20 शतक होता.
गौरतलब है इस मुकाबले में आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराते हुए लगातार छह हार के बाद सीजन की पहली जीत दर्ज की.