क्रिस गेल विश्व कप 2019 की ट्रॉफी जीत कर अपने ओडीआई करियर पर हमेशा के लिए पूर्णविराम लगना चाहते हैं. गेल ने कहा है कि वो दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर हैं जो वो हमेशा रहेंगे. लेकिन वनडे करियर तो खत्म होना ही है. 30 मई से इंग्लैड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप ही उनके वनडे करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.
Chris Gayle has hailed himself as the "greatest player in the world", and has insisted he is still the 'Universe Boss'. Thoughts? 😎 #9WWOS pic.twitter.com/ExCc87mNiv
— Wide World of Sports (@wwos) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chris Gayle has hailed himself as the "greatest player in the world", and has insisted he is still the 'Universe Boss'. Thoughts? 😎 #9WWOS pic.twitter.com/ExCc87mNiv
— Wide World of Sports (@wwos) February 19, 2019Chris Gayle has hailed himself as the "greatest player in the world", and has insisted he is still the 'Universe Boss'. Thoughts? 😎 #9WWOS pic.twitter.com/ExCc87mNiv
— Wide World of Sports (@wwos) February 19, 2019
गेल ने कहा- मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेकर वनडे करियर का अंत करूंगा. मैं यूवाओं को वनडे टीम में देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि टीम के युवा खिला़डी विश्व कप जीत कर मुझे दें और उसके लिए मैं भी पूरी मेहनत करूंगा. कैरेबियाई दिग्गज ने साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने से संभावना से इंकार किया है.
अपनी फिटनेस से खुश गेल ने कहा कि वो क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने वजन भी कम किया है. वो मैदान में युवाओं को फिटनेस में टक्कर दे सकते हैं.