हैदराबाद : हर साल एक मई को दुनिया के कई देशों मेंअंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जा जाता है. इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूरदिवस भी कहा जाता है. ये दिन पूरी तरह से श्रमिकों को समर्पित है. इस खास दिन परआईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल सेशेयर किया है. इस वीडियो में ग्राउंड्समैन के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं.
सीएसके का ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिनसोशल मीडिया पर ये फैंस का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में धोनी ग्राउंड्समैन को इनाम देते हुए दिख रहे हैं. ग्राउंड्समैन भी धोनी के हाथों इनाम पा कर काफी खुश हैं और आखिर उनके साथ एक तस्वीर भी क्लिक करवाते हैं.
-
Words fail us thinking about all their incredible work to put together a great season summer after summer. #Throwback #WhistlePodu #LabourDay 🦁💛 pic.twitter.com/CUsjSm8yr0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Words fail us thinking about all their incredible work to put together a great season summer after summer. #Throwback #WhistlePodu #LabourDay 🦁💛 pic.twitter.com/CUsjSm8yr0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2020Words fail us thinking about all their incredible work to put together a great season summer after summer. #Throwback #WhistlePodu #LabourDay 🦁💛 pic.twitter.com/CUsjSm8yr0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2020
सीएसके ने इस वीडियो को शेयर कर मई दिवस की बधाई दी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्शन लिखा- साल दर साल आईपीएल में एक-साथ आपके शानदार काम के लिए हमारे पर शब्द नहीं हैं.
गौरतलह है कि कोरोनावायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद कर दिए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं और खूब मस्ती भी कर रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं.