ETV Bharat / sports

पाकिस्तान दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने किया 20 सदस्यीय टीम का ऐलान, चिभाभा होंगे कप्तान

जिम्बाब्वे की टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी. टीम 21 से 27 अक्टूबर तक पृथकवास पर रहने के बाद 28 और 29 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी.

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:48 PM IST

कराची: हरफनमौला चामू चिभाभा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखलाओं के लिए जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. दौरे की शुरूआत 30 अक्टूबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से होगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा.

टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी. टीम 21 से 27 अक्टूबर तक पृथकवास पर रहने के बाद 28 और 29 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी.

Zimbabwe Cricket Team, ZIM vs PAK
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ (जेडसीयू) ने अभी यह नहीं बताया कि उनके मुख्य कोच भारत के लालचंद राजपूत टीम के साथ पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उनके वीजा जारी किए जाने के बारे में कुछ नहीं बताया.

लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी वाली श्रृंखलाओं के लिए (जेडसीयू) ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

  • ICYMI: Zimbabwe announced a 20-man squad for the #PAKvZIM series, starting 30 October.

    The visitors will be led by Chamu Chibhabha while Blessing Muzarabani returns to the international fold after two years.

    Details 👇 https://t.co/0ZPwZELw9s

    — ICC (@ICC) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 34 साल के चिभाभा ने 2016 में पदार्पण किया था और उन्हें तीन टेस्ट, 104 एकदिवसीय और 33 टी20 मैचों का अनुभव है. वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते है. उन्होंने मार्च में बांग्लादेश दौरे पर टीम की अगुवाई की थी. इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हो गयी थी.

दोनों टीमों के लिए एकदिवसीय श्रृंखला काफी अहम है क्योंकि यह आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. यह भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के क्वालीफिकेशन का हिस्सा है.

Zimbabwe Cricket Team, ZIM vs PAK
चामू चिभाभा

जिम्बाब्वे टीम: चामू चिभाभा (कप्तान), फराज अकरम, रेयान बर्ल, ब्रायन चारी, तेंडाई चतरा, एल्टॉन चिगुम्बुरा, तेंडाई चिसोरो, क्रेग ईर्विन, तिनशे कामुनहुक्मवे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुम्बा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टॉन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

कराची: हरफनमौला चामू चिभाभा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखलाओं के लिए जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. दौरे की शुरूआत 30 अक्टूबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से होगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा.

टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी. टीम 21 से 27 अक्टूबर तक पृथकवास पर रहने के बाद 28 और 29 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी.

Zimbabwe Cricket Team, ZIM vs PAK
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ (जेडसीयू) ने अभी यह नहीं बताया कि उनके मुख्य कोच भारत के लालचंद राजपूत टीम के साथ पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उनके वीजा जारी किए जाने के बारे में कुछ नहीं बताया.

लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी वाली श्रृंखलाओं के लिए (जेडसीयू) ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

  • ICYMI: Zimbabwe announced a 20-man squad for the #PAKvZIM series, starting 30 October.

    The visitors will be led by Chamu Chibhabha while Blessing Muzarabani returns to the international fold after two years.

    Details 👇 https://t.co/0ZPwZELw9s

    — ICC (@ICC) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 34 साल के चिभाभा ने 2016 में पदार्पण किया था और उन्हें तीन टेस्ट, 104 एकदिवसीय और 33 टी20 मैचों का अनुभव है. वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते है. उन्होंने मार्च में बांग्लादेश दौरे पर टीम की अगुवाई की थी. इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हो गयी थी.

दोनों टीमों के लिए एकदिवसीय श्रृंखला काफी अहम है क्योंकि यह आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. यह भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के क्वालीफिकेशन का हिस्सा है.

Zimbabwe Cricket Team, ZIM vs PAK
चामू चिभाभा

जिम्बाब्वे टीम: चामू चिभाभा (कप्तान), फराज अकरम, रेयान बर्ल, ब्रायन चारी, तेंडाई चतरा, एल्टॉन चिगुम्बुरा, तेंडाई चिसोरो, क्रेग ईर्विन, तिनशे कामुनहुक्मवे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुम्बा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टॉन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.