ETV Bharat / sports

टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी के लिए बेकरार: स्मृति मंधाना -  स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा, "हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे."

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana
author img

By

Published : May 8, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा, "हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे."

उन्होंने लिखा, "यह सब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन तब तक मैं हर एक पल का लुत्फ उठाऊंगी."

इससे पहले बीसीसीआई ने मंधाना का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वह बता रही थी कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं.

मंधाना ने कहा, ''हम सभी दोस्त एक साथ आनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी.''

अन्य खिलाड़ियों की तरह ये दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही 'वर्कआउट' कर रही है. मंधाना ने कहा, ''फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं. मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं. वह हमें वे सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है.''

Smriti Mandhana, Indian Women's Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
बता दें कि कोरोनवायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं. इसी कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

भारत में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,886 हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं.

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा, "हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे."

उन्होंने लिखा, "यह सब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन तब तक मैं हर एक पल का लुत्फ उठाऊंगी."

इससे पहले बीसीसीआई ने मंधाना का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वह बता रही थी कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं.

मंधाना ने कहा, ''हम सभी दोस्त एक साथ आनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी.''

अन्य खिलाड़ियों की तरह ये दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही 'वर्कआउट' कर रही है. मंधाना ने कहा, ''फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं. मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं. वह हमें वे सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है.''

Smriti Mandhana, Indian Women's Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
बता दें कि कोरोनवायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं. इसी कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

भारत में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,886 हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.