नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए थे और कार्तिक को महेंद्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था. कार्तिक इस फैसले से काफी आश्चर्यचकित थे.
मुझे सात नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा
कार्तिक ने क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "ये मेरे लिए बिल्कुल हैरानी भरा था क्योंकि उन्होंने मुझे स्पष्ट रुप से कह रखा था कि मुझे सात नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा. हमें विकेटों की पतझड़ को रोकने के लिए ऐसा करना था. मुझे पैड बांधने के लिए कहा गया और ये सब जल्दबाजी में हुआ."
उन्होंने कहा, " मुझे उस वक्त लग नहीं रहा था कि विकेट इतने जल्दी-जल्दी गिर जाएंगे. अचानक से लोकेश राहुल आउट हो गए और मुझे अपना पैड बांधना पड़ा."
कार्तिक ने कहा, "मैं तीसरे ओवर में गया और मुझे पता नहीं चला कि मैं कब आउट हो गया लेकिन हमें ट्रेंट बोल्ट के स्पैल खत्म होने तक विकेट गिरने से रोके रहना था लेकिन दुर्भाग्यवश जब मैंने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया तो फिर जेम्स नीशम द्वारा शानदार कैच लेने के कारण मैं आउट हो गया"
न्यूजीलैंड ने 18 रन से दी मात
ऊपरी क्रम के धराशायी होने के बाद भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और धोनी की बदौलत 92/6 के स्कोर से 200 के पार पहुंचने में कामयाब हुई थी लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मैच में भारत का पलड़ा भारी हो रहा है तभी जडेजा को ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन पर आउट कर दिया और धोनी को शानदार अंदाज में मार्टिन गप्टिल ने 50 रन पर आउट किया. भारत इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारकर फाइनल ही होड़ से बाहर हो गया था.