ETV Bharat / sports

सीएबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रख स्थानीय सीजन किया रद - cricket news

सीएबी ने होम सीजन रद करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि स्थानिय डॉक्टर्स के दल से बातचीत करने के बाद ये फैसला लिया गया है.

abhishek dalmiya
abhishek dalmiya
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:58 AM IST

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शुक्रवार को खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए 2019-20 के सीजन को रद कर दिया है. सीएबी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है.

सीएबी ने ईडन गार्डन्स में अपने अधिकारियों के साथ टूर्नामेंट समिति की बैठक के बाद ये फैसला लिया है.

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, "काफी लंबी चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि संघ के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ सबसे पहले है और इसलिए 2019-20 सीजन को रद कर दिया जाता है. ये भी फैसला लिया गया है कि जब हम अगली बार सीजन शुरू करेंगे तो ये नया सीजन होगा. मौजूदा सीजन जारी नहीं रहेगा."

Sourav ganguly
अभिषेक डालमिया और सौरभ गांगुली
इस बैठक की शुरुआत इस लॉकडाउन में सुब्रत सरकार की मौत के कारण एक मिनट के मौन के साथ की गई थी.मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और मेडिकल समिति की सिफारिशों को माना गया, जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि स्थिति स्थानीय क्रिकेट को शुरू करने के लिए ठीक नहीं है. इस बात को सदस्यों ने माना.इस फैसले से पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और सभी आयु वर्ग के टूर्नामेंटों को मौजूदा सीजन में रद कर दिया गया है.टूर्नामेंट समिति के चेयरमैन नीतीश रंजन दत्ता ने कहा, "सीजन की शुरुआत पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और आयु वर्ग के टूर्नामेंटों से हुई थी, लेकिन इस महामारी के कारण सभी टूर्नामेंट बीच में ही रोक दिए गए थे. लेकिन हमें उम्मीद है कि अगला सीजन एक नई शुरुआत होगा और सफलता के साथ खेला जाएगा."

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शुक्रवार को खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए 2019-20 के सीजन को रद कर दिया है. सीएबी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है.

सीएबी ने ईडन गार्डन्स में अपने अधिकारियों के साथ टूर्नामेंट समिति की बैठक के बाद ये फैसला लिया है.

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, "काफी लंबी चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि संघ के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ सबसे पहले है और इसलिए 2019-20 सीजन को रद कर दिया जाता है. ये भी फैसला लिया गया है कि जब हम अगली बार सीजन शुरू करेंगे तो ये नया सीजन होगा. मौजूदा सीजन जारी नहीं रहेगा."

Sourav ganguly
अभिषेक डालमिया और सौरभ गांगुली
इस बैठक की शुरुआत इस लॉकडाउन में सुब्रत सरकार की मौत के कारण एक मिनट के मौन के साथ की गई थी.मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और मेडिकल समिति की सिफारिशों को माना गया, जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि स्थिति स्थानीय क्रिकेट को शुरू करने के लिए ठीक नहीं है. इस बात को सदस्यों ने माना.इस फैसले से पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और सभी आयु वर्ग के टूर्नामेंटों को मौजूदा सीजन में रद कर दिया गया है.टूर्नामेंट समिति के चेयरमैन नीतीश रंजन दत्ता ने कहा, "सीजन की शुरुआत पहले डिवीजन, दूसरे डिवीजन और आयु वर्ग के टूर्नामेंटों से हुई थी, लेकिन इस महामारी के कारण सभी टूर्नामेंट बीच में ही रोक दिए गए थे. लेकिन हमें उम्मीद है कि अगला सीजन एक नई शुरुआत होगा और सफलता के साथ खेला जाएगा."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.