ETV Bharat / sports

CAB ने सीनियर महिला टीम के लिए किया नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:00 PM IST

सीएबी की ओर से शिव शंकर पॉल को अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाने पर पॉल ने कहा है कि में लड़कियों को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करूंगा.

सीएबी
सीएबी

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार को बंगाल सीनियर महिला टीम के कोच शिव शंकर पॉल को अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी. पॉल ने इसके लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है.

पॉल ने एक बयान में कहा,"मैं अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और बाकी के अधिकारियों का मुझसे में विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."

बंगाल क्रिकेट संघ
बंगाल क्रिकेट संघ

उन्होंने कहा,"मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और लड़कियों को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करूंगा. मेरा लक्ष्य बंगाल की सीनियर महिला टीम और अंडर-23 टीम को विजेता बनाना है."

पॉल बीते एक साल से सीनियर टीम के मुख्य कोच पद पर हैं. अब उनको दोहरी भूमिका दी गई जिसमें चरणजीत सिंह और ऋतुपरण रॉय से उन्हें मदद मिलेगी.

शिव शंकर पॉल
शिव शंकर पॉल

ऋतुपरणा पिछले सीजन विदर्भ अंडर-23 टीम की कोच थीं. सीएबी ने लक्ष्मी राठौड को सीनियर टीम की फिजियो और समीरन नाथ को टीम का ट्रेनर नियुक्त किया है.

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार को बंगाल सीनियर महिला टीम के कोच शिव शंकर पॉल को अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी. पॉल ने इसके लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है.

पॉल ने एक बयान में कहा,"मैं अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और बाकी के अधिकारियों का मुझसे में विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."

बंगाल क्रिकेट संघ
बंगाल क्रिकेट संघ

उन्होंने कहा,"मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और लड़कियों को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करूंगा. मेरा लक्ष्य बंगाल की सीनियर महिला टीम और अंडर-23 टीम को विजेता बनाना है."

पॉल बीते एक साल से सीनियर टीम के मुख्य कोच पद पर हैं. अब उनको दोहरी भूमिका दी गई जिसमें चरणजीत सिंह और ऋतुपरण रॉय से उन्हें मदद मिलेगी.

शिव शंकर पॉल
शिव शंकर पॉल

ऋतुपरणा पिछले सीजन विदर्भ अंडर-23 टीम की कोच थीं. सीएबी ने लक्ष्मी राठौड को सीनियर टीम की फिजियो और समीरन नाथ को टीम का ट्रेनर नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.