ETV Bharat / sports

गार्ड ऑफ ऑनर पर डांस करते नजर आए 'ब्रोकन बाहुबली' युवराज सिंह - Yuvraj Singh latest news

जीत के बाद इंडिया लेजेंडस की टीम मेफेयर होटल एंड रेजार्ट पहुंची, जहां युवराज को होटल के स्टाफ ने गॉर्ड आफ ऑनर दिया. इस दौरान युवराज डांस करते हुए नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का गाना बज रहा है और युवी इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंडस को श्रीलंका लेजेंडस के खिलाफ चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खिताबी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैर पर सॉफ्ट प्लास्टर लगाए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

जीत के बाद इंडिया लेजेंडस की टीम मेफेयर होटल एंड रेजार्ट पहुंची, जहां युवराज को होटल के स्टाफ ने गॉर्ड आफ ऑनर दिया. इस दौरान युवराज डांस करते हुए नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का गाना बज रहा है और युवी इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

युवराज ने कैप्शन के साथ लिखा, "ब्रोकन बाहुबली."

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

फाइनल मैच में इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया. युवराज ने 41 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली.

रायपुर : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंडस को श्रीलंका लेजेंडस के खिलाफ चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खिताबी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैर पर सॉफ्ट प्लास्टर लगाए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

जीत के बाद इंडिया लेजेंडस की टीम मेफेयर होटल एंड रेजार्ट पहुंची, जहां युवराज को होटल के स्टाफ ने गॉर्ड आफ ऑनर दिया. इस दौरान युवराज डांस करते हुए नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का गाना बज रहा है और युवी इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

युवराज ने कैप्शन के साथ लिखा, "ब्रोकन बाहुबली."

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

फाइनल मैच में इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया. युवराज ने 41 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.