केपटाउन : इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन रविवार को था. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बनाई है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे वे सुर्खियों में आ गए.
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड के पेवेलियन में बैठकर वे दूरबीन से देख रहे थे. मैच के दौरान वे कैमरे के नजर से बच नहीं सके. कैमरामैन ने दिखाया कि जॉनी दूरबीन से लड़कियों को देख रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
-
@jbairstow21 and the benefits of not playing. Quality! Well and truly done by @SkyCricket pic.twitter.com/P23AhJKs29
— Nick Davis (@NickDavis_18) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@jbairstow21 and the benefits of not playing. Quality! Well and truly done by @SkyCricket pic.twitter.com/P23AhJKs29
— Nick Davis (@NickDavis_18) January 5, 2020@jbairstow21 and the benefits of not playing. Quality! Well and truly done by @SkyCricket pic.twitter.com/P23AhJKs29
— Nick Davis (@NickDavis_18) January 5, 2020
यह भी पढ़ें- INDvsSL: होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, बुमराह और धवन पर होंगी नजरें
न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नहीं रहा और जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की उससे मैच के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने की संभावना बन गई है. मलान ने 193 गेंदों का सामना करके 63 रन पर खेल रहे थे.