ETV Bharat / sports

कमिंस ने किया खुलासा, कोहली के लौटने के बाद 'दीवार' पुजारा थे निशाने पर - INDvsAustralia

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को 'दीवार' करार देते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर उन्होंने पुजारा के विकेट को लक्ष्य बनाया था.

Pat Cummins
Pat Cummins
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:36 PM IST

मेलबर्न: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेले थे. कमिंस ने कहा कि पुजारा अपनी अडिग बल्लेबाजी से उस सीरीज में निर्णायक साबित हुए. भारत ने सीरीज 2-1 से जीती.

कमिंस ने एक क्रिकेट शो में कहा, ''मेरी नजर में पुजारा ईंट की दीवार थे. विराट के जाने के बाद पुजारा मेरे लिये बड़ा विकेट था.''

Pat Cummins, Cheteshwar Pujara
पुजारा और कमिंस

उन्होंने कहा, ''वो दो साल पहले सीरीज में निर्णायक साबित हुआ था. वो मध्यक्रम में उनकी दीवार था. मैं भी वो सीरीज खेला था और मैं जानता था.'' कमिंस ने कहा, ''सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी. उसने सीरीज में अपनी छाप बखूबी छोड़ी.''

पुजारा और कमिंस का सामना भी सीरीज के आकर्षण में से रहा. कमिंस ने आठ में से पांच पारियों में पुजारा को आउट किया. पुजारा ने उनकी 928 गेंदों का सामना करके 271 रन बनाए.

कमिंस ने कहा, ''पहले दो मैचों के बाद मुझे लगा कि पुजारा अपनी शैली में कुछ बदलाव करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ और ही किया. उनकी सोच थी कि वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं और क्रीज पर डटे रहेंगे, रन खुद ब खुद बनेंगे. वो कठिन स्पैल का सामना करने के लिए ही डटे हुए थे.''

ये भी पढ़ें- कमिंस ने पंत के खेल की सराहना की, कहा- वो अपना गेम जानता है

उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिये पुजारा को गेंद डालना कठिन चुनौती है क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं. पुजारा ने ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सारे प्रहार खुद झेलते हुए 211 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी.

मेलबर्न: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेले थे. कमिंस ने कहा कि पुजारा अपनी अडिग बल्लेबाजी से उस सीरीज में निर्णायक साबित हुए. भारत ने सीरीज 2-1 से जीती.

कमिंस ने एक क्रिकेट शो में कहा, ''मेरी नजर में पुजारा ईंट की दीवार थे. विराट के जाने के बाद पुजारा मेरे लिये बड़ा विकेट था.''

Pat Cummins, Cheteshwar Pujara
पुजारा और कमिंस

उन्होंने कहा, ''वो दो साल पहले सीरीज में निर्णायक साबित हुआ था. वो मध्यक्रम में उनकी दीवार था. मैं भी वो सीरीज खेला था और मैं जानता था.'' कमिंस ने कहा, ''सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी. उसने सीरीज में अपनी छाप बखूबी छोड़ी.''

पुजारा और कमिंस का सामना भी सीरीज के आकर्षण में से रहा. कमिंस ने आठ में से पांच पारियों में पुजारा को आउट किया. पुजारा ने उनकी 928 गेंदों का सामना करके 271 रन बनाए.

कमिंस ने कहा, ''पहले दो मैचों के बाद मुझे लगा कि पुजारा अपनी शैली में कुछ बदलाव करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ और ही किया. उनकी सोच थी कि वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं और क्रीज पर डटे रहेंगे, रन खुद ब खुद बनेंगे. वो कठिन स्पैल का सामना करने के लिए ही डटे हुए थे.''

ये भी पढ़ें- कमिंस ने पंत के खेल की सराहना की, कहा- वो अपना गेम जानता है

उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिये पुजारा को गेंद डालना कठिन चुनौती है क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं. पुजारा ने ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सारे प्रहार खुद झेलते हुए 211 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.