सिडनी : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ब्रैड हॉग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ में सबसे अच्छा खेलने वाले दो खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को चुना है. वानर्र आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं और रैना चेन्नई सुपर किंग्स से.
हॉग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें उन्होंने कहा, "शीर्ष पर डेविड वॉर्नर, वो ऑफ साइड पर काफी मजबूत हैं, काफी तेजी से रन भागते हैं. वो काफी व्यस्त रहने वाले बल्लेबाज हैं."
सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.
यह भी पढ़ें- COVID-19 को हराने के लिए सुरेश रैना ने दान किए 52 लाख रुपये
रैना से पहले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं.