हैदराबाद : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुआना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब जीत लिया है.
लगातार 11 मैच जीतने वाली गुआना अमेजन वॉरियर्स को फाइनम में बारबाडोस के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
बारबाडोस टीम ने दूसरी बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2014 में बारबाडोस ने ये खिताब जीता था.
टॉस जीतकर बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जॉनसन चार्ल्स (39) और जोनोथन कार्टर (50) की बदौलत बारबाडोस ने 6 विकेट के नुकसान 20 ओवरों में 171 रन बनाए.
ये भी पढ़े- भारत ने घर में लगातार जीती 11वीं सीरीज, बनाया विश्व रिकॉर्ड
वहीं जब बीच में टीम लड़खड़ाई तो कार्टर ने टीम को संभाला और 172 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में अपना योगदान दिया.
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत खराब रही और टीम ने 12 रन पर ही पहला विकेट गवां दिया.
ओपनर ब्रैंडन किंग ने 43 रनों की पारी तो खेली लेकिन शिमरोन हेटमायर और कप्तान शोएब मलिक क्रमश : 9 और 4 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए. बारबाडोस के गेंदबाजों की बदौलत वॉरियर्स की टीम 144 रन ही बना सकी और खिलाबी मुकाबले में 27 रन से हार गई.